अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर पुलिस की गिरफ्त में
(संवाददाता Uk sahara)
उत्तरकाशी। अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा लगातार जनपद के कई थानों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर जनता से रुबरु हो रहें है, जिसमें अधिकांश लोगों के द्वारा उनसे समाज में नशे का जहर फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की जा रही है, जनता के विश्वास पर खरा उतरते हुये एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा अपने अधिनस्थ सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/ एस0ओ0जी0/एडीटीएफ की टीम को अवैध नशे, ड्रग्स एवं मादक द्रव्यों के खिलाफ चैकिंग अभियान* चलाकर ऐसे लोगों की निगरानी करते हुये उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।
नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान के क्रम कार्यवाही करते हुए में कल 21.07.2022 की देर रात्रि को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कमल कुमार लुण्ठी के नेतृत्व में ADTF UKI एवं चौकी डुंडा, कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुये चैकिंग के दौरान स्थान देवीधार के पास से सुभाष नेगी नामक युवक को 03.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
सुभाष नेगी पुत्र धर्म सिंह नेगी निवासी ग्राम ताछिला ब्लॉक फकोट थाना नरेन्द्रनगर, टिहरी गढवाल उम्र-23 वर्ष।
बरामद माल- 03.40 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत करीब 35000 रु0)
पुलिस टीम-
1-उ0नि0 गम्भीर सिंह-चौकी प्रभारी डुंडा
2-कानि0 मोहन मन्तवानी-चौकी डुंडा
3-कानि0 राजेन्द्र सिंह-चौकी डुंडा
4-कानि0 वीर सिंह चौहान- ADTF UKI
5-कानि0 प्रशान्त कुमार- ADTF UKI