आईटी एक्ट व पॉक्सो के मुकदमे में एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
आईटी एक्ट व पॉक्सो के मुकदमे में एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
(संवाददाता ,Uk sahara)
देहरादून। थाना राजपुर देहरादून मे आकर एक महिला ने दिनांक 06/06/22 को अभियुक्त सुभाष थापा* के विरुद्ध अपनी नाबालिग बेटी की इंस्टाग्राम फेक आईडी बनाकर गंदी गंदी फोटो पोस्ट करने तथा धमकी देने के संबंध में तहरीर दी ।तहरीर प्राप्त होने पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 146 / 22 धारा 66 E आईटी एक्ट धारा/ 13 ,14 पोक्सो अधिनियम तथा धारा 506 ,509 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा दिए गए आदेश -निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी डालनवाला के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना राजपुर द्वारा टीम का गठन किया गया एवं गठित टीम को प्राप्त आदेश – निर्देशों से अवगत कराया गया।
उक्त क्रम में गठित टीम द्वारा सुभाष थापा पुत्र जगत थापा निवासी राजपुर थाना राजपुर देहरादून* को उसके उपरोक्त पते से दिनांक 7/6/22 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।