Mon. Nov 25th, 2024

सहारनपुर कलिज के समर कैम्प में कार्यशाला का आयोजन

(संवाददाता Uk sahara)

सहारनपुर। सहारनपुर कलिज के समर कैम्प में कार्यशाला का आयोजन महेन्द्र पाल त्यागी नागल भीषण गर्मी से जहां जीव जगत के प्रत्येक प्राणी का प्रभावित होना निश्चित है वही पर इसके प्रभाव को कम करने के लिए जनता ईन्टर कालिज नागल मे 21 मई से समर कैंम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसका प्रारम्भ विघालय के प्रधानाचार्य डा ० राजकुमार द्वारा शिक्षक गणो के सहयोग से विधिवत रूप सें किया गया । कैम्प में कार्य शाला के अंतरगत, सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, कताई के साथ साथ कपडे की कटिंग, तुर्पाइ, काज इत्यादि का प्रशिक्षण छात्र एवं छात्राओ को दिया गया,।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डा० राजकुमार ने सभी छात्रो को सम्बोधित करते हुये कहा कि, बुनियादी शिक्षा का हम सबके घरेलू जिवन में बहुत महत्व है, महिला वर्ग के साथ -2 पुरुष वर्ग के लिए इस प्रकार की शिक्षा के महत्व को कम करके नही आका जा सकता , उन्होने यह भी बताया कि समर कैम्प का महत्व इसलिए भी है कि कैम्प में विद्यार्थियो का ध्यान विभिन्न क्रिया- कलापो मे क्रियाशील एव केन्द्रित रहता है अतः वातावरण का प्रभाव कम ही प्रभावित करता है।

समर कैम्प के तीसरे दिन, छात्र एवं छात्राओ को मनोंरंजनात्मक क्रीड़ा एवं स्वास्थ – वर्धक योग तथा आसन भी कराये गये ।, खेल और योग के महत्व प्रकाश डालते हुये (प्रवक्ता) कल्पनाथ चौरसिया ने कहा कि, स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ विचार ओर स्वस्थ मन निवास करता है। अतः शिक्षा के साथ स्वास्थ रहना बहुत है । समर कैम्प , प्रशिशण में श्रीमती प्रीती, श्रीमति प्रेमवती शर्मा, रेनूयादव, शिव कुमारी एवं श्रीमती शीलू तथा शिक्षको का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *