Wed. Dec 4th, 2024

भाऊवाला में राजावाला रोड पर मजदूरों की 56 झोपड़ियां आग में जलकर राख हो

(संवाददाता Uk sahara)

देहरादून। भाऊवाला में राजावाला रोड पर मजदूरों की 56 झोपड़ियां आग में जलकर राख हो गयी। जिसमें मजदूरों के कपड़े, बर्तन, बिस्तर, राशन आदि सबकुछ जलकर राख हो गया। इससे मजदूर और उनके परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे आ गये हैं।

सेलाकुई से दमकल विभाग की टीम ने आग को बुझाकर फैलने से रोक दिया। लेकिन तब तक मजदूरों की झोपड़ियों में कुछ भी नहीं बचा।

भाऊवाला स्थित ग्राम पंचायत की जमीन पर खनन और क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों की करीब पैंतालीस झोपड़ियां थीं। जिनमें मजदूर अपने परिवारों के साथ रहते हैं।

मंगलवार को दोपहर में मजदूरों की एक झोपड़ी में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आसपास बची सभी झोपड़ियां आग की चपेट में आ गयी। करीब चवालीस मजदूर परिवारों की छप्पन झोपड़ियां जलकर खाक हो गई। ये झोपड़ियां मजदूरों ने रहने के लिए बनाई थीं। दोपहर के समय लगी आग एकाएक तेजी से फैल गयी और मजदूरों की सभी झोपड़ियां राख हो गयी। जिनमें मजदूरों के कपड़े, बिस्तर, खाने पीने का सामान,बर्तन, राशन आदि सभी कुछ जलकर राख हो गया।

सूचना पर दमकल विभाग की टीम एफएसओ रमेश चंद्र गौतम के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। जिसने कुछ ही देर में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक झोपड़ियां और उनमें रखा सारा सामान जलकर आग में खाक हो गया। इससे मजदूरों के सामने खाने पीने और रहने का संकट खड़ा हो गया है। सभी मजदूर खुले आसमान के नीचे आ गये हैं और उनके सामने रोटी का संकट पैदा हो गया है। दमकल विभाग की टीम में रविंद्र, रविंद्र चौहान, विपिन, अमित काकरान, ओमप्रकाश आदि शामिल रहे।

जिलाधिकारी देहरादून डॉ आर राजेश कुमार ने सेलाकुई, भाऊवाला में लगी आग से प्रभावित परिवारों को 3800 रुपये की अहेतुक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उपजिलाधिकारी विकासनगर को निर्देशित दिए कि उक्त आगजनी से प्रभावित परिवारों को मानक के अनुरूप अहेतुक राशि तत्काल देना सुनिश्चित करें, आगजनी से करीब 56 हट्स के 44 परिवार प्रभावित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *