राजपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार ने स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंच कर सभी ई0वी0एम मशीनो का जायजा लिया
(संवाददाता Uk Sahara)
देहरादून। राजपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार ने स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंच कर सभी ई0वी0एम मशीनो का जायजा लिया l इस दौरान राजकुमार ने कंट्रोल रूम मे देहरादून की दस विधानसभाओं की सी0सी0टी0वी कैमरे द्वारा जांच करी । जिसके पश्चात राजकुमार ने जिलाधिकारी कंट्रोल रूम के सुरक्षा प्रबंधन को लेकर वार्ता करी l कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार ने कहा कि कंट्रोल रूम को बारिस से बचाने के लिए वाटर प्रूफ टेन्ट की आवश्यकता है क्योंकि वर्तमान में कंट्रोल रूम टेंट के अंदर बनाया गया है वह वाटर प्रूफ नहीं है और बरसात पड़ने पर वहाँ लगे कम्प्यूटर व सभी रिकॉर्ड खराब हो सकते हैं इसलिए कंट्रोल रूम को सुरक्षित रखने के लिए वाटर प्रूफ टेन्ट की अति आवश्यकता है जिससे की किसी भी सरकारी संम्पति व चुनाव सामग्री को नुकसान होने से बचाया जा सकें।
इसलिए मौसम को देखते हुए कंट्रोल रूम को सुरक्षित रखा जाये। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री अशोक वर्मा, महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, प्रदेश सचिव सोमप्रकाश वाल्मीकि, दीपक सैलवान, रचित वाधवा आदि मौजूद थे l