Fri. Nov 22nd, 2024

नशे के विरूद्ध बडी कार्यवाही, अवैध स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

नशे के विरूद्ध बडी कार्यवाही, अवैध स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

(संवाददाता Uk Sahara)
रायवाला । एक बार फिर पुलिस द्वारा 8.70 ग्राम अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए 01 तस्कर गिरफ्तार, अभियोग पंजीकृत।

जन्मेजय कैलाश प्रभाकर खंडूरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम हेतु अभियान चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाये जाने हेतु प्राप्त आदेश/निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया है।

गठित पुलिस टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही

उच्चाधिकारीगणों आदेश-निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03.10.2021 को खांड गांव पुलिया,थाना रायवाला के पास चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति जो पुलिस कर्मियों को अपनी ओर आता देखकर तेजी से विपरीत दिशा मे तेजी से चलने लगा व पुलिस द्वारा दौडकर उसे घेर घोट कर पकड किया गया व चैक किया गया तो पुलिस को उसके पास से एक पन्नी मे से 8.70 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम सन्दीप सिंह पुत्र रविन्द्र सिह निवासी ग्राम पाटा पो0 ज्ञानसु,थाना-कोतवाली नई टिहरी, जनपद-टिहरी गढ़वाल ,उम्र -27 वर्ष बताया।

अभियुक्त संदीप उपरोक्त से इतने अधिक मात्रा में स्मैक रखने व परिवहन करने का लाइसेंस मांगा गया तो लाइसेंस नही दिखा पाया ।अभि0 से इतनी अधिक मात्रा में अवैध स्मैक बरामद होने के कारण अभियुक्त के विरूद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0सं0-149/21 धारा-8/21 NDPS,ACT बनाम संदीप सिंह*पंजीकृत किया गया है । अभिय़ुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- सन्दीप सिंह पुत्र रविन्द्र सिह निवासी ग्राम पाटा पो0 ज्ञानसु थाना कोतवाली नई टिहरी जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र -27 वर्ष

अभियुक्त से बरामद माल

1- सन्दीप सिंह पुत्र रविन्द्र सिह निवासी ग्राम पाटा पो0 ज्ञानसु थाना कोतवाली नई टिहरी जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र -27 वर्ष
( 8.70 ग्राम अवैध स्मैक)

अभियुक्त से पूछताछ का विवरण

अभियुक्त से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि जो स्मैक आपने मुझसे बरामद की है वह पंतजलि शान्तरशाह बहादरा बाद जनपद हरिद्वार से एक व्यक्ति जो अपना नाम समीर बता रहा था मैं उसका पता नही जानता हू। से लाया हूं । यह स्मैक मैं खुद पीने व बेचने के लिये लाया था ।मैं यहां पर बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा था।

….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *