Sat. Nov 23rd, 2024

चोरी के समान के साथ दो चोर गिरफ्तार

(संवाददाता Uk Sahara)

देहरादून। कृपया दिनांक 25.06.2021 को वादी हरि सिंह राव पुत्र स्वर्गीय एस सिंह राव निवासी मधुबन एनक्लेव सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर देहरादून द्वारा थाना हाजा पर तहरीर दी गई थी कि दि0 24-06-2021 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा मेरे निर्माणाधीन मकान से बिजली की तारे खिड़की के दरवाजों के कब्जे तथा कारपेंटर की मशीन व अन्य सामान चोरी कर लिया गया है।

इस सूचना पर थाना रायपुर पर तुरंत अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना चौकी प्रभारी मयूर विहार उप निरीक्षक जयवीर सिंह के द्वारा प्रारंभ की गई एवं घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी रायपुर द्वारा पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर मामूर करते हुए ठोस पतारसी सुरागरसी एवं सीसीटीवी के अवलोकन से दिनांक 28.06.2021 को वादी के चोरी किये गये सामान के साथ अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्तगणों को न्यायालय पेश किया जाएगा एवं अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

नाम पता अभियुक्त

1- मोनू रावत पुत्र जयप्रकाश निवासी बानी बिहार थाना रायपुर देहरादून उम्र 24 वर्ष

2- आरिफ पुत्र साबिर निवासी वाणी विहार थाना रायपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष

बरामद माल

1-बिजली के तार 2 बंडल
2-पानी की मोटर
3-दरवाजे खिड़कियों के कब्जे 75 जोड़ी
4-कारपेंटर की पूरी मशीन इत्यादि

पुलिस टीम

1- उप निरीक्षक जयवीर सिंह चौकी प्रभारी मयूर विहार
2- का0 रोबिन रमोला
3- का0 नरेंद्र रावत
4- का0 दीप प्रकाश
5- का0 गंभीर

….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *