सफाई कर्मी भी हमारे समाज का अहम हिस्सा : मेयर

(संवाददाता Uk Sahara)
रुड़की।नगर निगम में सभी पर्यावरण मित्रों एवं पर्यावरण पर्यवेक्षकों को स्वच्छता किट वितरित की गई।मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा द्वारा नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में सभी को दी गई स्वच्छता किट में पर्यावरण मित्रों एवं पर्यवेक्षकों को दिनभर सफाई कार्य करने के दौरान स्वयं की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जाने हेतु यह किट प्रदान की गई है।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि सफाई कर्मी भी हमारे समाज का अहम हिस्सा है,जो कड़ी मेहनत करके नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।उन्हें दी गई किट से स्वयं को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने में मदद मिलेगी।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य कर रहे सभी कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य की भी नगर निगम को चिंता है,इसीलिए उन्हें यह स्वच्छता किट प्रदान की गई है।
दिन भर कार्य किए जाने के उपरांत इसके उपयोग से इन कर्मियों को सुविधा होगी।मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने सफाई नायक घनश्याम बिरला,विजय बिरला, राकेश कुमार,गोपाल सिंह, अशोक जैकी,सुशील कुमार, नरेश कुमार,रवि कुमार,रविंदर सिंह,अनिल कुमार,विनय कुमार, आकाश बिरला,संजीव कुमार, सुरेश,कमल कुमार,संदीप कुमार,अश्वनी,जगदीश कुमार को यह किट दी।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट,पार्षद सचिन कश्यप,विरेंद्र गुप्ता,डॉक्टर नवनीत शर्मा, विवेक चौधरी,अनूप राणा,धीरज पाल,राकेश गर्ग,संजय कश्यप, हरीश शर्मा,सतीश शर्मा,नितिन त्यागी,डॉ.आशुतोष सिंह,अमित प्रजापति,सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार,मनसा नेगी,अमित कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)