Mon. Nov 25th, 2024

भारत के सुरक्षा मानकों पर खरी नहीं उतरीं चीन की 50 हजार पीपीई किट

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) की कमी से जूझना पड़ रहा है। ये किट स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 से बचाव के लिए दी जाती हैं। इसी बीच सरकार ने इनका घरेलू उत्पादन बढ़ा दिया है। इसके अलावा चीन से आई हजारों पीपीई किट भारत के गुणवत्ता परीक्षण मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं।
ज्यादातर किट चीन से आई हैं जो दुनिया का मुख्य सप्लायर है। इन्हें उसने भारत सरकार को दान किया है। हालांकि इन्हें उपयोग योग्य नहीं पाया गया क्योंकि वे सुरक्षा मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं। पांच अप्रैल को चीन से एक लाख 70 हजार पीपीई किट भारत पहुंची थी जिसमें से 50,000 गुणवत्ता परीक्षण में विफल रहीं। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने कहा, ‘30,000 और 10,000 पीपीई किट वाली दो छोटी खेप भी गुणवत्ता परीक्षण में असफल पाई गई हैं।’ ग्वालियर में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन प्रयोगशाला में इन किटों का परीक्षण किया गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *