वर्षो से फरार अपराधी धरा

(Uk Sahara संवाददाता)
देहरादून। दिनांक 16 मार्च 2012 को वादी निवासी थाना कोतवाली रुद्रपुर उधम सिंह नगर ने अभियोग पंजीकृत कराया की उसकी नाबालिग पुत्री को अभियुक्त गण अंशु राजपूत पुत्र नत्थू लाल मूल निवासी ग्राम बीदरका थाना खेड़ली जिला अलवर राजस्थान और चंदन पुत्र छुट्टन मूल निवासी उपरोक्त अपने साथ ले गए हैं।
इस तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा अपराध संख्या 121/12 धारा 363 366 आईपीसी पंजीकृत किया गया ।
अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही उपरोक्त दोनों अभियुक्त गण फरार चल रहे थे और दोनों अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी पर ढाई – ढाई हजार का इनाम घोषित था।
इनामी और वांछित अभियुक्त गणों की तलाश हेतु रवाना एसटीफ टीम को सूचना प्राप्त हुई की अभियुक्त चंदन पुत्र छुट्टन मूलनिवासी ग्राम बीदरका थाना खेड़ली जिला अलवर राजस्थान अपने घर पर 9 वर्ष बाद आया हुआ है।
इस पर एसटीएफ टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए फरार अभियुक्त चंदन पुत्र छुट्टन को उसके निवास स्थान ग्राम बीदरका थाना खेड़ली जिला अलवर राजस्थान के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त चंदन ने पूछताछ पर बताया कि इस मुकदमे का दूसरा वांछित अभियुक्त अंशु राजपूत भी उसके संपर्क में है। अभियुक्त चंदन से आवश्यक जानकारी करने के उपरांत अभियुक्त अंशु राजपूत को एसटीएफ टीम द्वारा रुद्रपुर उधम सिंह नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तार इनामी अभियुक्त गण
- अंशु राजपूत पुत्र नत्थू लाल निवासी ग्राम बीदरका थाना खेड़ली जिला अलवर राजस्थान ।
- चंदन पुत्र छुट्टन निवासी उपरोक्त । दोनों अभियुक्त गण विगत 9 वर्षों से लगातार फरार चल रहे थे और दोनों की गिरफ्तारी पर 2500- 2500 रुपए का इनाम घोषित था ।
….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)