कोरोना काल में हम सभी का कर्तव्य आस पास सभी का रखे ध्यान : मेयर
रुड़की।कोरोना महामारी के चलते मेयर गौरव गोयल द्वारा पूरे नगर निगम क्षेत्र में सैनीटाइज का कार्य लगातार कराया जा रहा है।आज नगर के सोलानीपुरम वार्ड में थाईफून मशीन एवं स्प्रे पेटी द्वारा पूरे वार्ड में सैनीटाइज का कार्य मेयर गौरव गोयल की देखरेख में हुआ।उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हम सभी का कर्तव्य है कि अपने पड़ोसियों,मित्रों तथा कॉलोनी वासियों के स्वास्थ्य का हमें पूर्ण रूप से ध्यान रखना चाहिए,यह तभी होगा जब हम सब साथ मिलकर इस महामारी से लड़ने के लिए सार्थक उपाय करेंगे।
मेयर गौरव गोयल ने कहा सोलानीपुरम की समस्याओं के लिए नगर निगम के समस्त कर्मचारी हर समय सेवा के लिए तत्पर रहते हैं और मैंने भी परिक्रमा प्राथमिकता के आधार पर सोलानीपुरम के निवासियों की समस्या के समाधान के लिए विशेष रुप से निगम कर्मचारियों को आदेशित किया हुआ है।उन्होंने कहा की सोलानीपुरम की जो सड़कें बनने से बाकी रह गई हैं वह कोरोना काल के बाद प्राथमिकता के आधार पर उनको शुरू किया जाएगा,साथ ही उचित प्रकाश व्यवस्था के विषय में भी संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।
सोलानीपुरम क्षेत्र के पार्षद प्रतिनिधि रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि वह अपने वार्ड की तमाम समस्याओं को लेकर पूरी तरह गंभीर है और निरंतर मैहर गौरव गोयल के संपर्क में रहते हैं तथा उनके मार्गदर्शन में इस वार्ड की ऐतिहासिक प्रगति हुई है।इस अवसर पर पार्षद देवकी जोशी, आलोक सैनी,सार्थक गोयल, राकेश गोयल,नीमा,शैलेंद्र महेश्वरी,पूनम महेश्वरी,राजन गोयल,दिलीप प्रधान,हरि सिंह, विरेंद्र,पंकज आदि भी मौजूद रहे।