मिशन हौसला” के अंतर्गत रायवाला पुलिस के द्वारा दो जरूरतमंद/ आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राशन दिया गया
मिशन हौसला” के अंतर्गत रायवाला पुलिस के द्वारा दो जरूरतमंद/ आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राशन दिया गया
देहरादून। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा कोविडग्रस्त व्यक्तियों को दवाइयां,ऑक्सीजन,प्लाज्मा, राशन इत्यादि वस्तुएं दिलाने में पुलिसकर्मियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सहायता हेतु “मिशन हौसला” चलाया जा रहा है|
उक्त क्रम में आज दिनांक-21-05-2021 को थाना रायवाला के हेल्पलाइन नंबर पर दो व्यक्तियों 1- प्रमोद मनोटा पुत्र पी0डी0 मनोटा निवासी खांड गांव रायवाला देहरादून एवं 2-कमल सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी नई बस्ती रायवाला बाजार देहरादून के द्वारा सूचना दी गई थी कि कोरोना कर्फ्यू होने के कारण हम लोगों के पास कोई कामकाज नहीं है घर का राशन खत्म हो गया है तथा आर्थिक स्थिति भी कमजोर है राशन की आवश्यकता है।
प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अमरजीत सिंह रावत, थानाध्यक्ष रायवाला के द्वारा थाना स्तर पर राशन की व्यवस्था कर दोनों व्यक्तियों के परिवारों हेतु चीता कर्मचारी गणों कांस्टेबल नंदकिशोर एवं कांस्टेबल प्रवीण नेगी के माध्यम से उनके निवास स्थान पर पहुंचाया गया।