ओवर रेटिंग करने वाले 02 लैब संचालको को रानीपोखरी व ऋषिकेष क्षेत्र से किया गिरफ्तार
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कोरोना काल में लोगो की मजबूरी का फायदा उठाकर जीवन रक्षक दवाओ/ उपकरणों की ओवर रेटिंग व कालाबाजारी करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु गठित की गयी टीमों द्वारा आटीपीसीआर टैस्ट के एवज में ओवर रेटिंग करने वाले 02 लैब संचालको को रानीपोखरी व ऋषिकेष क्षेत्र से किया गिरफ्तार
वर्तमान में कोरोना महामारी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के नेतृत्व में दून पुलिस द्वारा आम जनमानस तक दवाईयों , जीवन रक्षक उपकरणों व अन्य आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। दून पुलिस के कार्यो से प्रेरित होकर, कई सामाजिक संस्थाओं /व्यक्तियो द्वारा आगे आते हुये लोगो की हर सम्भव सहायता की जा रही है परन्तु विपदा के इस दौर में कई लोगो द्वारा अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए जीवन रक्षक दवाईयों, उपकरणों की कालाबाजारी व कोरोना से सम्बन्धित जॉचो में ओवर रेटिंग की जा रही है।
ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करने तथा दवाईयों, जीवन रक्षक उपकरणों की कालाबाजारी व कोरोना से सम्बन्धित जॉंचो में ओवर रेटिंग को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा जनपद के नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में एस0ओ0जी0 व थाना पुलिस का अलग-अलग टीमें गठित कर मेडिकल स्टोरो, अस्पतालों तथा पैथालोजी लैबो में सर्तक दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया था। गठित टीमों द्वारा लगातार ऐसे व्यक्तियो पर सर्तक दृष्टि रखते हुए विगत कुछ दिनो में कोतवाली नगर, प्रेमनगर, डालनवाला, पटेलनगर तथा राजपुर क्षेत्र में ओवर रेटिंग व कालाबाजारी करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही की गयी थी, जिससे इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त अन्य व्यक्ति सर्तक हो गये थे तथा इस प्रकार के कृत्यो को करने से पूर्व सम्बन्धित व्यक्ति के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी करने के उपरान्त ही पूर्ण सर्तकता के साथ इस तरह के कृत्यो को अन्जाम दे रहे थे।
इसी क्रम में दिनांक 19-5-2021 को एस0ओ0जी0 ग्रामीण टीम को सूचना मिली कि कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत पुरुषोत्तम डाईग्नोस्टिक सेन्टर तथा रानीपोखरी क्षेत्रान्तर्गत पैथ केयर लैब एण्ड डाईग्नोस्टिक सेन्टर के संचालको द्वारा लोगो से आरटीपीसीआर टैस्ट के एंवज में 1200/- से 1500/- रुपये लेते हुए ओवर रेटिंग की जा रही है, जबकि शासन द्वारा आरटीपीसीआर टैस्ट का शुल्क 700 रुपये निर्धारित किया गया है। उक्त सूचनाओ से तत्काल उच्चाधिकारीगणो को अवगत कराते हुये उनके दिशा- निर्देश में ग्रामीण एस0ओ0जी में नियुक्त कर्मचारियों को सादे वस्त्रो में आरटीपीसीआर टैस्ट कराने हेतु उक्त अलग-अलग लैबो में भेजा गया। उक्त कर्मचारियो से भी पैथोलोजी लैब संचालको द्वारा आरटीपीसीआर टैस्ट के एवज में 1200/- रुपये शुल्क लिया गया, जिसका भुगतान उक्त कर्मचारियों द्वारा गूगल पे के द्वारा किया गया था। जिससे उक्त सूचनाओ के तस्दीक होने पर तत्काल एस0ओ0जी0 ग्रामीण तथा स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त लैबो में छापा मारते हुए ओवर रेटिंग करने पर 02 व्यक्तियो को मौके से गिरफ्तार कर उनके पास से लैब से सम्बन्धित रजिस्टर, स्वैप मशीन ,मोबाइल फोन ,गूगल पे क्यू0आर9 कोड स्लिप व नगदी बरामद की गयी। इस सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में मु0अ0सं0 225/2021 धारा 188/420 भादवि0, 53 आपदा प्रबन्धन अधीनियम व धारा 3 महामारी अधिनियम तथा थाना रानीपोखरी में मु0अ0सं0 19/2021 धारा 188/420 भादवि0, 53 आपदा प्रबन्धन अधीनियम व धारा 3 महामारी अधिनियम के अभियोग पंजीकृत किये गये।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण :-
1- डॉ0 नवीन गोयल पुत्र पुरुषोत्तम दास निवासी अयोध्या गंज, दादरी, थाना दादरी जिला गौतम बुद्ध नगर, उ0प्र0 हाल किरायेदार – म0न0- 453 गली न0- 06 हनुमंत पुरम, गंगा नगर, ऋषिकेश, ( संचालक -पुरुषोत्तम डाईग्नोस्टिक सेन्टर)
2- दीपक सिंह पुत्र प्रवीण सिंह निवासी झण्डीचौड़, कोटद्वार, पौड़ी गढवाल ( पैथ केयर लैब एण्ड डाईग्नोस्टिक सेन्टर)
बरामदी का विवरण :-
(पुरुषोत्तम डाईग्नोस्टिक सेन्टर)
1- 01 रजिस्टर
2- 01 स्वैप मशीन
3- 02 मोबाइल फोन
4- गूगल पे क्यू0आर0 कोड स्लिप
5- 78400/- रुपये नगद
(पैथ केयर लैब एण्ड डाईग्नोस्टिक सेन्टर)
1- 01 रजिस्टर
2- वी0टी0एम0 ट्यूब
3- 02 मोबाइल फोन
4- गूगल पे क्यू0आर0 कोड स्लिप
पुलिस टीम :-
(एस0ओ0 जी0 ग्रामीण)
1- उ0नि0 ओमकान्त भूषण
2- का0 नवनीत सिंह नेगी
3- का0 गौरव पाठक
4- का0 सोनी कुमार
(स्थानीय पुलिस)
1-उ0नि0 जितेन्द्र चौहान (थानाध्यक्ष रानीपोखरी )
2- उ0नि0 वीरेन्द्र मियां
3- का0 कर्मजीत
4- का0 वीर सिंह
5- का0 सचिन कुमार (ऋषिकेश)
6- का0 अनित (ऋषिकेश)