अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
देहरादून। वर्तमान समय मे कोविड 19 फेज 2 के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून डा0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया था जिसमे उनके द्वारा आक्सीजन ,जीवन रक्षक दवाईयां व मेडिकल उपकरणो की कालाबजारी रोकने एंव मादक पदार्थो की रोकथाम / हेतु निर्देश दिये थे । जिनके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोभाल व क्षेत्राधिकारी सदर अनुज कुमार द्वारा इस सम्बन्ध मे कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी पटेलनगर को निर्देशित किया गया था ।
जिसके क्रम मे थाना प्रभारी पटेलनगर प्रदीप कुमार राणा द्वारा उक्त कालाबाजारी एंव मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु टीमें गठित की गयी जिसके क्रम मे मण्डी गेट पर उ0नि0 विवेक भण्डारी चौकी प्रभारी बाजार मय टीम के दिनाक 18-5-2021 को न्यू मण्डी के गेट पर वाहन चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK07CC-0640 को चैक किया गया जिस पर चालक राहुल 06 पेटी अंग्रेजी शराब रायल गोल्ड प्रीमियम विस्की के साथ गिरफ्तार किया गया,अभि0 ने पूछताछ मे बताया कि यह शराब मैने लांकडाऊन से पहले सस्ते दामों पर खरीद ली थी।
क्योकि लाकंडाऊन मे शराब की दुकाने (ठेके सील) बन्द है । ठेके बन्द होने के कारण मै इस शराब को इधर-उधर बेचता हूँ ,जिससे मुझे काफी मुनाफा मिल जाता है । अभियुक्त राहुल के विरूद्ध थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 233/2021 धारा 60/72 आबकारी अधि0 व 188/269/270 भादवि0 एंव 51 आपदा प्रबन्धन अधि0 2005 पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है , अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
निर्देशन / पर्यवेक्षण अधिकारी
1- सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून
2 अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी सदर देहरादून
पुलिस टीम
1-उ0नि0 श्री विवेक भण्डारी चौकी प्रभारी बाजार थाना पटेलनगर देहरादून
2- कानि0 1449 विरेन्द्र कुमार थाना पटेलनगर
3-कानि0 1648 रंजीत सिंह थाना पटेलनगर
नाम/ पता गिरफ्तार अभियुक्त
राहुल पुत्र तुलसी सिंह निवासी हाल पता राजेन्द्र का घर बहेलिया बस्ती निरंजनपुर थाना पटेलनगर देहरादून मूल निवासी रौनी बिलासपुर जिला गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश उम्र- 28 वर्ष व्यवसाय– चालक
अभियुक्त से बरामद माल का विवरण
1- अंग्रेजी शराब रायल गोल्ड प्रीमियम विस्की— 06 पेटी
2- वाहन बुलेरो मैक्स पिक्स नम्बर UK07CC–0640
(कुल वरामद माल की कीमत -50,000/-रू0)