Sun. Nov 24th, 2024

कोरोना काल में नियमों की उड़ाई धज्जिया, इस अस्पताल की दास्तान

हरिद्वार। कोरोना काल में नियमों को ताक पर रखकर कोरोना के मरीजों का इलाज करने वाले एक निजी अस्पताल के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने अस्पताल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में हरिद्वार के सीएमओ एसके झा की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था। हरिद्वार जिले में निजी अस्पतालों की मनमानी बढ़ती जा रही है। लोगों का आरोप है कि ये अस्पताल न केवल नियमों को ताक पर रखकर कार्य कर रहे हैं, बल्कि मरीजों से मनमाना शुल्क भी ले रहे हैं। दो दिन पूर्व ऐसी ही एक शिकायत हरिद्वार के सराय रोड स्थित ओजस अस्पताल के खिलाफ सामने आई थी।

शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी कर अस्पताल को सीज कर दिया था। हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने सीएमओ एसके झा को इस मामले की जांच सौंपी थी। जांच में अनियमितता पाए जाने पर सीएमओ ने आरोपी अस्पताल संचालक के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि ओजस अस्पताल की कुछ शिकायतें प्राप्त हुई थीं। जांच खुद सीएमओ हरिद्वार द्वारा की जा रही थी। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की शिकायत मिलने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *