Fri. Nov 22nd, 2024

स्वच्छता को लेकर भी नगर निगम द्वारा पूरी तत्परता बरती जा रही है

रुड़की।नगर निगम द्वारा कोरोना महामारी के चलते नगर निगम क्षेत्र में सैनिटाइजर का कार्य जहां प्रतिदिन किया जा रहा है,वहीं स्वच्छता को लेकर भी नगर निगम द्वारा पूरी तत्परता बरती जा रही है।रविवार को संपूर्ण लोकडाउन के चलते दो टैंकर,चालीस स्प्रे पेटियों और छः मोटर स्प्रे पेटियों के द्वारा सैनिटाइज का कार्य युद्ध स्तर पर किया गया।मेयर गौरव गोयल ने बताया कि बीटी गंज मार्केट,मैन बाजार,रामनगर, सिविल लाइन मार्केट को टैंकर की मदद से सैनिटाइज किया गया तथा सभी वार्ड में चालीस स्प्रे व मोटर स्प्रे पेटियों की सहायता से डोर टू डोर सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया।

उन्होंने नगर वासियों से अपील की कि रूडकी नगर में किए जा रहे कोरोना संक्रमण के बचाव के प्रयास तभी संभव हो पाएंगे जब नगरवासी भी अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हमें मास्क का उपयोग करना चाहिए तथा कम से कम छः फीट की दूरी बनाए रखनी चाहिए।उन्होंने समय-समय पर हाथ धोने तथा सैनिटाइज का प्रयोग करने की भी नगर वासियों से अपील की।रुडकी नगर निगम द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर-8267906286 जारी किया गया है,जिसपर कॉल अथवा व्हाट्सएप के माध्यम से सूचित किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *