Mon. Feb 3rd, 2025

कोतवाल को देख कर कालाबाजारी जमाखोरी करने वालो के उड़े होश

देहरादून। राजधानी में सरकार से लेकर जिला प्रशासन लाख जतन कर ले लोग सरकार व सिस्टम को कोस तो लेंगें लेकिन स्वयं नही सुधरेंगें। ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने की ललक ने ही राजधानी दून में कोविड संक्रमण को दिन दो गुनी रात चौगुनी गति प्रदान कर दी है। दरअसल राजधानी में आवश्यक वस्तुओे की दुकानें खलुने का समय दोपहर 12 बजे कर दिया गया है। लेकिन बाजारो में जुट रही भीड नही रूक पा रही है। मौका का फायदा दुकानदार भी उठाने से नही बाज आ रहे है। कालाबाजारी जमाखोरी के साथ साथ अब सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियाँ  उड रही है।

मामला बेहद चौंकाने वाला है दरअसल शहर कोतवाल शिशुपाल नेगी राजधानी दून के व्यस्तम हनुमान चौक,पीपल मंडी मोती बाजार का निरीक्षण कर रहे थे। इस बीच एक दुकान अग्रवाल टेडर्स निकट हनुमान मंदिर हनुमान चौक पर भारी भीड लगी थी। ग्राहकों को दुकानदार द्वारा न तो रोका जा रहा था। न ही मौके पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो रहा था। आनन फानन में ग्राहकों को भगाते हुये स्टाफ दुकान में छिप गया और शटर गिरा लिया। लेकिन कोतवाल ने ये माजरा देख लिया था। खुद को फंसता देख दुकानदार कोतवाल के सामने गिडगिडाने व जी हुजूरी करने लगा। कोतवाल ने शटर खोलने को कहा तो स्टाफ एक एक कर बाहर आने लगे। शहर कोतवाल शिशुपाल नेगी ने कहा है कि चालानी कार्रवाई की जायेगी अगली बार सीधा मुकदमा दर्ज कर हवालात  की तैयारी की जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *