थाना सहसपुर लगातार अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद् अभियान जारी
सहसपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीँण के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी विकासनगर के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में थाना सहसपुर लगातार अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद् अभियान जारी है।
इसी क्रम में दिनांक 03.05.2021 उ0नि0 शमशेर अली मय पुलिस टीम के थाना क्षेत्र में रवाना थे। तभी मुखबिर खास ने आकर बताया की रजौली की तरफ एक व्यक्ति बन्दूक लेकर घूम रहा है। जिस पर पुलिस कर्म0गणों द्वारा रजौली में स्थित खेड़े के सामने सड़क पर पहुँचकर सुनील बिल्जवाण पुत्र नागेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम रजौली थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष को समय लगभग 09.30 बजे एक अवैध रायफल सहित गिरफ्तार किया गया। जिस पर 25/3 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाम पता अभियुक्तः
सुनील बिल्जवाण पुत्र नागेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम रजौली थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष
बरामदगीः
- सिंगल बैरल 12 बोर की रायफल पुलिस टीमः
- उ0नि0 शमशेर अली
- का0 854 सुधीर कुमार
- का0 646 प्रवीण कुमार