Tue. Dec 3rd, 2024

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन

रुड़की।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक जिला उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद मुस्तकीम के आवास पर आयोजित की गई,जिसमें झबरेड़ा विधायक देशराज कर्नवाल तथा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रधान बहरोज आलम ने मोर्चा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया एवं मोर्चा द्वारा आयोजित आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की।पार्टी को मजबूत करने के लिए दलितों एवं अल्पसंख्यकों को संगठन से जोड़ने के लिए विधायक देशराज कर्नवाल ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने दलितों एवं अल्पसंख्यकों को प्रत्येक क्षेत्र में समानता एवं उनके अधिकार दिलाने के लिए कार्य किया।

आज इस समाज के लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर प्रगति की दिशा में आगे बढ़ना होगा।जिला अध्यक्ष बहरोज आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक एवं दलित समाज आज अपनी शक्ति को पहचाने और अपने अधिकारों को पाने के लिए भाजपा से जुड़ें।उन्होंने कहा कि आगामी सप्ताह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्मोत्सव बनाने के लिए दलित एवं अल्पसंख्यक समाज का एक विशाल सम्मेलन आयोजित किया जाएगा,जिसमें बाबा साहब द्वारा दलितों एवं अल्पसंख्यकों को दिये गये उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

बैठक मैं मोर्चे द्वारा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है तथा मोर्चा पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई।इस अवसर पर मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनीस गौड़, जिला महामंत्री राहुल अहमद व शकील अहमद,पूर्व जिलाध्यक्ष अनीस अहमद,मोहम्मद अनवर, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद सालिम,मंडल अध्यक्ष इशरत अली,अजहर प्रधान,डॉक्टर परवेज अख्तर,अंजुम गौर व तसव्वर अली,दानिश गौड़,शमशाद आलम,मोहम्मद सलीम,मोहम्मद उस्मान,राशिद गौड़,शमशाद अली,आयशा राव, जमील अहमद,अमर अली, इमरान देशभक्त,मोहम्मद राशिद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *