मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री तथा नशा करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री तथा नशा करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर* मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया इसी क्रम में दिनाँक 24.03.2021 की चौकी प्रभारी लखीबाग के नेतृत्व गठित पुलिस टीम द्वारा एक तस्कर को गस्त के दौरान 4.49 ग्राम स्मैक(हेरोइन) के बाल्मीकि बस्ती के निकट से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त से पूछताछ के दौरान उनके द्वारा बताया गया कि वह स्मैक पीने का आदी है। सी ब्लॉक रेस कोर्स से खरीद कर लाया है अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली नगर में धारा 8/21NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को समय से मा0 न्यायालय पेश किया है आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
- कुलदीप कुमार उर्फ कुल्लू पुत्र रोशनलाल निवासी 53 बटा चार चंदरनगर थाना कोतवाली नगर देहरादून।
बरामदगी माल क्रमश
- 4.49 ग्राम अवैध
स्मैक(हेरोइन) पुलिस टीम - उ0नि0 पंकज कुमार तिवारी चौकी प्रभारी लखीबाग
- का0 991 रवि शंकर
- का0 1559 आशीष नैनवाल
- कां0 आजाद सिंह