जमीन के फर्जी प्रपत्र तैयार कर धोखाधड़ी
देहरादून। चन्द्रशेखर पुत्र देवकीनंदन पांडे निवासी ग्राम जाखनी पिथौरागढ़ हाल निवासी वसुंधरा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का एक प्रार्थनापत्र थाना सेलाकुई पर प्राप्त हुआ कि अभियुक्त गण 1-वीरेंद्र थापा पुत्र चंद्र बहादुर थापा निवासी कुआं वाला हर्रावाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून 2- करण सिंह राणा पुत्र वीरेंद्र सिंह राणा निवासी बिरसनी थाना सहसपुर 3-आनंद सिंह पुत्र वीरेंद्र राणा निवासी बिरसनी थाना सहसपुर 4-अजय सिंह राठौर पुत्र नारायण सिंह राठौर निवासी आईएमए प्रेमनगर देहरादून
5-राजपाल सिंह पवार पुत्र सूरज सिंह पवार निवासी जगतपुर खादर सेलाकुई जनपद देहरादून 6-जीत सिंह पुत्र शेर सिंह राणा निवासी कुआंवाला जनपद देहरादून द्वारा वर्ष 2020 मे वादी की जमीन करीब आधा बीघा भाऊवाला सेलाकुई में स्थित है अभियुक्तगण द्वारा उस जमीन के फर्जी प्रपत्र तैयार कर धोखाधड़ी कर षड्यंत्र रच कर उक्त जमीन को किसी अन्य के नाम पर विक्रय की गई जिस पर आवेदक द्वारा उपरोक्त घटना के संबंध में उच्च अधिकारी गण को प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया जिस पर उच्चाधिकारी गण के आदेश पर अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना की जा रही है।
साथ ही राजन सिंह पुंडीर पुत्र श्याम सिंह पुंडीर निवासी भानवाला थाना सेलाकुई जनपद देहरादून का एक प्रार्थनापत्र थाना सेलाकुई पर प्राप्त हुआ जिसमे आवेदक द्वारा आरोप लगाये गये कि अंकित भट्ट पुत्र सोहनलाल भट्ट निवासी जगतपुर खादर थाना सेलाकुई जनपद देहरादून एवं उसके पिता सोहनलाल निवासी जगतपुर खादर सेलाकुई जनपद देहरादून ने वर्ष 2012 में वादी तथा वादी के अन्य साथियों को विदेश (बैंकाक)भेजने के नाम पर ₹300000 नगद ले कर वादी व वादी के अन्य साथियों अर्जुन सिंह तोमर व कुलबीर सिंह पुण्डीर व अनिल प्रसाद उनियाल से विदेश में बुलाने पर उनको कोई नौकरी नहीं दी गई और उनको वापस भारत भेजा गया वादी एवं उनके साथियों द्वारा अभियुक्त गण से अपने पैसे वापस मांगे तो उनके द्वारा उनके पैसे वापस नहीं दिए जिस पर आवेदक द्वारा उच्चाधिकारियों गणों को प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया उच्च अधिकारी गण के आदेश पर थाना सेलाकुई पर अभियुक्त गण अंकित भट्ट उपरोक्त एवं उसके पिता सोहन लाल भट्ट उपरोक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना की जा रही है।