नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत एंटी लेटरिंग टीम ने किया ये काम
रुड़की।नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत एंटी लेटरिंग टीम ने नगर में पॉलिथीन को प्रतिबंधित करने की दृष्टि से चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कईयों के चालान काटे।नगर निगम रुड़की की एंटी लिटरिंग टीम ने आज सिविल लाइन स्थित अनेक स्थानों पर ठेली वालों से पॉलिथीन बरामद कर उनके चालान किए तथा गंदगी के लिए भी चालान काटे। मेयर गौरव गोयल ने स्वयं मौके पर जाकर रेहडी वालों को पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी तथा कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने का आह्वान भी किया।
मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि नगर में पालीथिन का प्रयोग बढ़ रहा है,जिसको देखते हुए एंटी लिटरिंग टीम द्वारा पॉलिथीन तथा गंदगी के लिए दैनिक रूप से चालान किए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि नगर को पूर्ण रूप से पॉलिथीन प्रतिबंधित करने के लिए कमर कस चुका है।चालान टीम में गौतम सुमित विपिन वरुण रिशु आदि मौजूद रहे।