मेलाधिकारी ने कहा साधु संतों को आवंटित भूमि पर सुविधाओं का प्रबंध जल्दी होगा पूरा
मेलाधिकारी दीपक रावत ने रविवार को कनखल के बैरागी कैंप में अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अणि अखाड़़ा के अध्यक्ष श्री महंत राजेंद्र दास, सचिव गौरीशंकर दास, श्री पंच दिगम्बर अणि अखाड़़े के श्री महंत कृष्णदास, विष्णु दास महाराज, श्री पंच निर्वाणी अखाड़़े के श्री महंत धर्मदास आदि साधु संतों से मुलाकात की। अखाड़़ों के संतों ने मेलाधिकारी से साधु संतों को आवंटित भूमि पर सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, शौचालय का प्रबंध अभी तक पूरे न होने की बात कही।
संतों ने भूमि के समतलीकरण कराकर सुविधाओं को विकसित करने और क्षेत्र से अतिक्रमण हटवाने की मांग की। इस पर मेलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जब तक शौचालय निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक मोबाइल शौचालय का तत्काल प्रबंध करना सुनिश्चित किया जाए। जेसीबी की संख्या बढ़ाकर भूमि समतलीकरण और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
साथ ही अधिकारियों को दिन रात एक कर सभी प्रबंध पूरा करने के निर्देश दिए, कहा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस दौरान अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट मनीष कुमार सिंह, प्रत्युष सिंह आदि मौजूद थे।