Fri. Nov 22nd, 2024

महिला तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

विकासनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बरेली से 10 लाख कीमत की स्मैक (हेरोइन) बेचने आयी एक महिला तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला तस्कर से 75 ग्राम स्मैक (हेरोइन) व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू हुआ बरामद, तस्करी में लिप्त बड़े पैडलरों पर रखी जा रही है नजर, अभियान लगातार जारी

   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। उक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री तथा नशा करने वालों के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया। उक्त क्रम में आज दिनाँक 12.03.2021 को उ0नि0 कुन्दन राम चौकी प्रभारी डाकपत्थर के नेतृत्व गठित पुलिस टीम द्वारा एक महिला तस्कर नफीसा को बस स्टेशन डाकपत्थर से गिरफ्तार किया गया। महिला के कब्जे से 75 ग्राम स्मैक (हेरोइन) तथा स्मैक (हेरोइन) तोलने हेतु लाये इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ।  स्मैक (हेरोइन) की कीमत लगभग 10 लाख आँकी गई है।

महिला तस्कर के नेटवर्क की जानकारी की जा रही है।
महिला अभियुक्त के विरुद्ध थाना विकासनगर में धारा 8/21 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। महिला अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा।

महिला अभियुक्ता से पूछताछ के विवरण-

महिला तस्कर नफीसा से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह ग्राम देउरिया जिला बरेली की रहने वाली है, उसके 7 बच्चे है, उसके पति लकड़ी का कारोबार किया करते है। ज्यादा बच्चे होने के चलते परिवार का खर्चा पूरा नही होने के कारण उसके द्वारा परिवार का खर्चा चलाने के लिए स्मैक ( हेरोइन) की तस्करी करनी शुरू कर दी। बरेली में बहुत आसानी से स्मैक मिल जाती है। उसके द्वारा 2 वर्ष पूर्व स्मैक बेचने का काम शुरू किया गया। पहले उसके द्वारा अपने गांव व आस – पास के गांव में स्मैक बेचकर रुपये कमाये। इसी बीच उसे जानकारी मिली कि उत्तराखंड के जनपदों देहरादून, हरिद्वार में स्मैक काफी ऊँचे दाम में बिक जाती है, जिस कारण उसने देहरादून में स्मैक बेचने की योजना बनाई।

एक व्यक्ति से उसकी स्मैक लेने के डील हुई। जिस पर उसके द्वारा 02 दिन पहले बरेली जाकर 75 ग्राम स्मैक खरीदी थी, जिसको लेकर वह सीधे अपने घर गई और आज रोडवेज की बस में सुबह बैठकर isbt देहरादून आयी तथा वहाँ से प्राइवेट की बस से डाकपत्थर पहुँची। इससे पहले में उस व्यक्ति को स्मैक दे पाती आप पुलिस वालो ने पकड़ लिया।

गिरफ्तार महिला अभियुक्त

नफीसा पत्नी जलील खाँ
निवासी दिउरिया थाना मीरगंज जनपद बरेली उ0प्र0। उम्र 54 वर्ष

आपराधिक इतिहास

अन्य राज्य से संबंधित होने के कारण जानकारी की जा रही है

बरामदगी

  1. 75 ग्राम अवैध स्मैक
    कीमत लगभग 10 लाख
  2. एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू

पुलिस टीम

  1. उ0नि0 कुन्दन राम चौकी प्रभारी डाकपत्थर
  2. कॉन्स धर्मेंद्र
  3. कॉन्स सचिन
  4. कॉन्स सोनू
  5. म0कॉन्स दीपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *