Sat. Nov 23rd, 2024

साईबर क्राईम के तीन मामले दर्ज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अजय सिंह ने बताया
1-जनपद देहरादून निवासी महिला के द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड़ को प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया है , कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके पिता को फोन के माध्यम से सम्पर्क कर उनके वोडोफोन कम्पनी के बन्द पडे सिम कार्ड को एक्टिवेट कराने की बात कहते 10 रुपये का रिचार्ज कर क्विक सपोर्ट एप्प डाउनलोड करने का कहा , जिस पर उनके पिता उक्त अज्ञात व्यक्ति के कहने पर क्विक सपोर्ट एप्प डाउनलोड किया गया तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हे लिंक भेजकर उनके खात स 75000/- रुपये (पिच्हत्तर हजार रुपये) की धोखाधडी करना बताया । प्रकरण में थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है । 


 2- जनपद देहरादून निवासी एक व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून उत्तराखण्ड़ में प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया, जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा टेलीग्राम एफ्प पर एक ग्रुप जो कि पैसा दोगुना करने की बात कह रहा था देखा गया जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा उक्त ग्रुप एडमिन से मोबाइल फोन के माध्यम से सम्पर्क किया गया तो उक्त व्यक्ति द्वारा स्वंय को अनुराग पैसा बाजार का कर्मचारी बताते हुये उनकी धनराशि को दोगुनी करनी की बात कही गयी जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा उन पर विश्वास कर उन्हे 1,80,000/- रुपये (एक लाख अस्सी हजार रुपये) ऑनलाईन दिये गये जो उक्त के द्वारा धोखाधडी से ठग लिये गये । प्रकरण में थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।


3- जनपद देहरादून निवासी एक व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून उत्तराखण्ड़ में प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया, जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता को फोन के माध्यम से सम्पर्क कर स्वंय को अमेजोन कम्पनी का मैनेजर बताते हुये उन्हे अमेजोन से ऑनलाईन खरीददारी करने पर गिफ्ट देने की बात कहते हुये अमेजोन से शॉपिग कराते हुये उनके गिफ्ट निकलने व उक्त गिफ्ट के प्राप्त करने हेतु विभिन्न शुल्क के रुप में शिकायतकर्ता से रुपये 3,07404/-रुपये (तीन लाख सात हजार चार सौ चार रुपये) की धनराशि धोखाधडी से प्राप्त कर ली गयी, प्रकरण में थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है । 

साईबर सुरक्षा टिप

कभी भी अपनी व्यक्तिगत या बैंकिग डिटेल्स फोन व वाट्सअप कॉल पर किसी से भी साझा न करें । कोई भी बैंक या वॉलेट आपको फोन कर आपकी बैंकिग डिटेल नही मांगता है ।

कृपया गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर किसी कम्पनी / बैंक का कस्टूमर केयर नम्बर न ढूंढें । कस्टमर केयर का नम्बर सम्बन्धित कम्पनी / बैंक की अधिकारिक वैबसाईट से ही देखें ।

कभी भी किसी से अपने डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड की जानकारी शेयर न करें । कोई भी बैंक या वॉलेट आपको फोन कर आपकी बैंकिग डिटेल नही मांगता है ।

फेसबुक, मेट्रीमोनियल साईट्स, डेटिंग एप्प व अन्य सोशल साईट्स में किसी भी अज्ञात व्यक्ति/महिला से मित्रता न करें न ही उसके बहकावें मे आये । 

किसी भी साईबर शिकायत / सुझाव के लिए–
संपर्क: 0135-2655900
email- ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in
फेसबुक – https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/
साईबर सुरक्षा ही खुशियों के ताले की चाबी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *