Thu. Nov 21st, 2024

मित्र के साथ कि लाखों की धोखाधड़ी

विकासनगर।बवादी मुकदमा रविंद्र सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी अजीत नगर विकास नगर देहरादून द्वारा कोतवाली विकासनगर पर प्रार्थना पत्र दिया दिया गया था कि उसका केनरा बैंक शाखा विकास नगर में एक बचत खाता है जिसका अकाउंट नंबर 2211101006483 है।

वह जब कार लोन लेने की जानकारी हेतु केनरा बैंक शाखा विकासनगर में गया तो उसके साथ उसका करीब दोस्त साहिब सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह निवासी आज नगर भी था,जहां पर एक बैंक कर्मी द्वारा उन्हें बताया गया कि रविंद्र सिंह के नाम से बैंक में उनका एक अकाउंट और है जो काफी समय से बंद पड़ा है ,जिसमें 500000 से अधिक रुपए पड़े हैं ।

इस पर उनके द्वारा बैंक में अपना अन्य अकाउंट होने से इनकार किया! यह बात साहिब सिंह ने सुन ली,जब वह दोबारा कार लोन की कार्रवाई करने हेतु बैंक गया तो साहब सिंह उसके साथ था और कार लोन की कार्रवाई के दौरान बैंक कर्मी की मिलीभगत से कार लोन की कार्रवाई करते समय उसकी आईडी को इस्तेमाल करते हुए खाता संख्या 2211110100729 को पुनर्जीवित कर केवाईसी करा ली गई और कार लोन के आवेदन पर साहब सिंह ने अपना मोबाइल नंबर दर्ज करवा दिया गया ताकि भविष्य में बैंक के एसएमएस वादी को प्राप्त ना हो सके ।

दिनांक 3.10.2019 को साहब सिंह ने चेक बुक जारी करने वाले फार्म पर वादी के फर्जी हस्ताक्षर कर खाता संख्या 221111007219 की एक चेक बुक जारी करवा ली, जिससे दिनांक 5.10.2019 को चेक संख्या 056881 से दो लाख पचास हजार व दिनांक 25.10.2019 को चेक संख्या 056882 द्वारा ₹250000 अपनी फर्म मिनट्स इंटरप्राइजेज में ट्रांसफर कर दिए गए और दिनांक 3.12.2019 को चेक संख्या 056883 द्वारा ₹30000 नगद निकाल लिए।

इस प्रकार साहिब सिंह द्वारा उपरोक्त खाते से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ₹530000 निकाल लिए गए, जिसकी जांच उप निरीक्षक सनोज कुमार द्वारा की गई तो प्रार्थना पत्र में लगाए गए आरोपों की पुष्टि होने पर दिनांक 18.2.2021 को अभियुक्त साहब सिंह उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 67/ 2021 धारा 419,420,468 भादवी0का अभियोग पंजीकृत किया गया।

दिनांक 18-02-2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय, क्षेत्राधिकारी विकास नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा उप निरीक्षक सनोज कुमार के नेतृत्व में अभियुक्त साहिब सिंह की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया।

उक्त क्रम में उप निरीक्षक सनोज कुमार के नेतृत्व गठित टीम द्वारा दिनांक 18.2.2021 को अभियुक्त साहिब सिंह को गुरु राम राय पब्लिक स्कूल विकास नगर के पास से गिरफ्तार किया गया है! अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा!

अपराधिक इतिहास अभियुक्त

मुकदमा अपराध संख्या 68/ 2016 धारा 420 आईपीसी थाना सहसपुर

नाम पता अभियुक्त

साहिब सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह निवासी अजीत नगर विकास नगर जनपद देहरादून उम्र 31 वर्ष

पुलिस टीम का नाम

1-उपनिरीक्षक सनोज कुमार
2-कॉन्स्टेबल कपिल रावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *