Mon. Nov 25th, 2024

520 ग्राम अवैध चरस अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन सत्य” को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु टीम गठित की गई।

इसी क्रम में थाना रायपुर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 19/01/2021 को अभियुक्त चंद्र किशोर को 520 ग्राम अवैध चरस , अभियुक्त विनोद को 263 ग्राम अवैध चरस व अभियुक्त नरेश को 255 ग्राम अवैध चरस के साथ रिंग रोड बद्रीश कॉलोनी जाने वाले रास्ते रायपुर से गिरफ्तार किया गया है तीनो अभियुक्त गणो के कब्जे से कुल 1 किलो 28 ग्राम* अवैध चरस बरामद हुई है ।

उपरोक्त तीनो अभियुक्त गणो के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/20 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त को कल समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा ।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- चन्द्र किशोर पुत्र गोविंद लाल नि0 भेन्तुला थाना लम्बगांव जिला टिहरी गढ़वाल उम्र 30वर्ष
2- विनोद पुत्र भरत लाल निवासी भेंतुल्ला थाना लम्बगांव जिला टिहरी गढ़वाल उम्र 34 वर्ष
3- नरेश पुत्र दयालु निवासी आदर्श कॉलोनी नेहरूग्राम थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 35 वर्ष मूल पता ग्राम भेंतुल्ला थाना लम्बगांव जनपद टिहरी गढ़वाल

बरामदगी
1- अभियुक्त चंद्र किशोर के कब्जे से 510 ग्राम अवैध चरस।
2- अभियुक्त विनोद के कब्जे से 263 ग्राम अवैध चरस
3- अभियुक्त नरेश के कब्जे से 255 ग्राम अवैध चरस

कुल चरस की मात्रा 1 किलो 28 ग्राम

पुलिस टीम

  1. क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी सुश्री पल्लवी त्यागी
    2-क्षेत्राधिकार यातायात उमेश पाल सिंह रावत
    3- थानाध्यक्ष रायपुर दिलबर सिंह नेगी
    4-व0उ0नि0 आशीष रावत
    5-उ0नि0 दीपक सिंह पंवार चौकी प्रभारी मालदेवता।
    6- का0 महेश उनियाल , का0 सुनील पंवार, थाना रायपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *