कांग्रेसियों पर मुकदमे दर्ज,बिना प्रोमिसन रैली निकलने का आरोप
देहरादून । प्रीतम सिंह प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में राजभवन कूच के दौरान पुलिस द्वारा हाथीबड़कला बैरियर पर रोका गया रैली द्वारा शांति व्यवस्था भंग होने का अंदेशा होने पर रैली में मौजूद लोगों को मौके पर गिरफ्तार किया गया तथा मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया न्यायालय द्वारा गिरफ्तार व्यक्तियों को व्यक्तिगत मुचलके पर रिहा किया गया।
रैली प्रशासन से बिना अनुमति की थी तथा कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन ना होना पाया गया जिस कारण कोतवाली डालनवाला पर मुकदमा अपराध संख्या08/ 2 1 अंतर्गत धारा 188 269 270 भा दं वि व धारा तीन महामारी अधिनियम वह धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया
अभियुक्त गणों के नाम
प्रीतम सिंह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष,
देवेंद्र यादव प्रदेश प्रभारी,
मनोज रावत विधायक,
रणजीत रावत पूर्व विधायक,
मनीष खंडूरी,सूर्यकांत धस्माना,
लाल चंद शर्मा नगर अध्यक्ष कांग्रेस,राजकुमार, पूर्व विधायक