फर्जी एसडीएम मामले में एक ओर गिरफ्तार
देहरादून । दिनांक 10.01.2021 को वादी सौरभ बहुगुणा पुत्र अरविंद कुमार निवासी कोटडा संतौर निवासी थाना प्रेमनगर देहरादून के द्वारा थाना प्रेमनगर पर एक लिखित तहरीर दी गई कि अश्वनी कुमार श्रीवास्तव नाम के एक व्यक्ति के द्वारा वादी को कोटडा संतौर में खसरा नंबर 308 में जमीन दिलाने के नाम पर फर्जी एसडीएम बनकर अपने साथियों ड्राइवर पंकज शर्मा व राजस्व पटवारी तथा कमल धामी व पिंकी के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा कर ₹ 15 लाखों रुपए ठग लेने संबंधी तहरीर के आधार पर थाना प्रेम नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 06/21 धारा 419/ 420/406/120 बी भादवी बनाम अश्वनी कुमार श्रीवास्तव आदि पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रारंभ की गई।
जिसमें दौराने विवेचना दिनांक 11. 01. 2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के निकट पर्यवेक्षण* में थाना प्रेमनगर पर गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस पतारसी सुरागरसी करते हुए मुकदमा उपरोक्त से संबंधित फर्जी एसडीएम बनकर धोखाधड़ी करने वाले मुख्य अभियुक्त अश्वनी कुमार श्रीवास्तव की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
मुकदमे में फरार चल रहे अभियुक्त पंकज शर्मा को खुडबुड़ा मोहल्ला देहरादून से गिरफ्तार किया गया है,अभियुक्त को न्यायालय पेश करने के उपरांत जिला कारागार सुद्धोंवाला भेजा गया है।
नाम पता अभियुक्त
1- पंकज शर्मा पुत्र योगराज शर्मा निवासी 104 खुडबुड़ा मोहल्ला निकट पुलिस चौक खुडबुड़ा देहरादून उम्र 42 वर्ष।
पुलिस टीम का नाम
1- धर्मेंद्र सिंह रौतेला थानाध्यक्ष प्रेमनगर देहरादून
2- एस आई संदीप कुमार थाना प्रेमनगर
3- कांस्टेबल 460 प्रदीप कुमार
4- कॉन्स्टेबल 609 नरेंद्र रावत