निर्माण कार्यों को भी तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है :मेयर
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ विकास कार्य को भी पूरी गति से आगे बढ़ाया जा रहा है।कुंदन स्वीट से लेकर श्री राधा कृष्ण मंदिर तक बनने वाली सीसी रोड का फीता काट कार्य शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि नगर में जहां समस्त कार्यों को बखूबी पूरा किया जा रहा है,वहीं निर्माण कार्यों को भी तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है।
मेयर गौरव गोयल ने कहा कि उन्होंने चुनावी वादों को धरातल पर उतारने का जो बिगुल बजाया है उसे वह अपने कार्यकाल में पूरा करेंगे,जो वादे चुनाव पूर्व नगर की जनता से किए गए थे उन सभी वादों को पूरा करने के लिए उनके द्वारा नगर के प्रत्येक वार्ड में पक्की सड़कों का निर्माण,नालियों का निर्माण एवं उनकी मरम्मत का कार्य तथा बेहतर सफाई व्यवस्था के साथ ही पूरे नगर निगम क्षेत्र में पथ प्रकाश की व्यवस्था सुदृढ़ करने करने के साथ–साथ सीवरेज समस्या हल करने,जलभराव की समस्या को दूर करने जैसी जटिल समस्याओं को उनके द्वारा पूरी प्राथमिकता के साथ समाधान करने का प्रयास हो रहा है।उन्होंने कहा कि यह मार्ग पिछले कई वर्षों से टूटा हुआ था,जिस कारण से यहां पर चलने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी।
जनता की परेशानी को देखते हुए उनका प्रयास यही है कि नगर निगम क्षेत्र की सभी सड़कें बेहतर हों एवं गड्ढा मुक्त हों।उनका यह मिशन सार्थक हो पाएगा,जिन मुद्दों को लेकर वह चुनाव मैदान में उतरे थे,यदि उसे समय रहते पूरा किया जाए।यह उनकी प्राथमिकता ही नहीं बल्कि प्रतिबद्धता भी है।पार्षद चंद्रप्रकाश बांटा एवं चारुचंद्र ने कहा कि उन्होंने अपने वार्ड के विकास के लिए उचित कदम उठाए हैं तथा वार्डवासियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े उसे लेकर भी वह पूरी तरह से गंभीर है।नगर निगम तथा मेयर के सहयोग से अपने वार्ड की तमाम समस्याओं को हल कराने का प्रयास कर रहे हैं।
इस अवसर पर अमरीश गर्ग,अनुज सिंह, शिवम अग्रवाल,आलोक सैनी,अनुराग कौशिक, सार्थक गोयल तथा अनूप शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।