Sun. Nov 24th, 2024

जेएंडके की महिला फुटबॉल टीम की कैप्टन अफशान आशिक़ बनीं साफी के नए कैम्‍पेन का चेहरा

दिल से खूबसूरत लोगों के जोश का जश्‍न मनाया

नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर महिला फुटबॉल टीम की कैप्टन अफशान आशिक़ ने साफी के नये कैम्पेन सच्चाई अंदर, अच्छाई बाहरमें रूढ़ियों को तोड़ने वाली अपनी जीवन यात्रा साझा की है। अफशान आशिक़ कश्मीर की एक साहसी फुटबॉल खिलाड़ी हैं जिन्होंने फुटबॉल में शामिल होकर जेंडर संबंधी भेदभाव और कलंक को तोड़ा है। यह कैम्पेन सच्ची खूबसूरती को दोबारा पारिभाषित करने का प्रयास करता है और समाज में व्‍याप्‍त रूढ़ियों के विरुद्ध नये मापदंड स्थापित करता है। साफी हमदर्द लैबोरेटरीज का एक प्रमुख उत्पाद है और यह त्वचा को मुंहासों से दूरर खने और इसे चमकदार बनाने के लिए मशहूर है। च्चाई अंदर, अच्छाई बाहर एक इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कैम्पेन है और कंपनी बिना किसी वर्गीकरण या तय मानकों के खूबसूरतीकी प्रशंसा करने का संदेश फैलाने और पहुँच बढ़ाने के लिये पीएसओएम रेडियो और डिजिटल माध्यमों का उपयोग करेगी। हमदर्द लैबोरेटरीज ने ऐसे पुरुषों और महिलाओं की अनूठी कहानियाँ सामनेलाने के लिये रेडियो मिर्ची के साथ साझेदारी की है, जो जीवन की सभी चुनौतियों के बावजूद अपनी पहचान बनाने के लिये रूढ़ियों को तोड़ रहे हैं। यह ऐसे लोगों कीदिलचस्प कहानियाँ दिखाताहै, जो भीतर से सुंदर हैं और अपने-अपने कॅरियर में विजयी होकर उभरे हैं। साफी के नएकैम्पेन ‘सच्चाई अंदर, अच्छाई बाहर’ के साथ अपने जुड़ाव के बारे में कैप्टनअफशानआशिक़ने कहा,‘‘मैं साफी के नये कैम्पेन के लिये उसके साथ जुड़कर बहुत खुश हूँ, जो अंदर से खूबसूरत लोगों का उत्सव मनाता है। यह कैम्पेन मेरे जीवन की चुनौतियों को प्रतिबिंबित करता है और मुझे खुशी देता है, क्योंकि मैं व्यक्तिगत पहचान, जुनून और सपनों का जश्न मनाती हूँ। मुझे यकीन है कि साफी का कैम्पेन और उपलब्धि अर्जित करने वाले दूसरे लोगों की कहानियाँ युवाओं को अपने सपनों का पीछा करने और कभी हार न मानने की प्रेरणा देंगी फिर चाहे आपकी जिंदगी में कितनी ही चुनौतियां क्‍यों न आएं।’’अपने नये प्रोडक्ट कैम्पेन के लॉन्च पर हमदर्द लैबोरेटरीज (मेडिसिन डिविजन) की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर सुश्री सुमन वर्मा ने कहा, ‘‘हमारा नया कैम्पेन ऐसे लोगों के सच्चे उत्साह का जश्न मनाता है, जो दिल से खूबसूरत हैं। यह आत्मविश्वास और लगन की ताकत के बारे में है, जिसकी एक अलग ही चमक होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *