Sun. Nov 24th, 2024

पिथौरागढ़ में भारी बारिश के चलते जमींदोज हुआ मकान, पिता और पुत्र-पुत्री की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

पिथौरागढ़ में एक परिवार पर फिर प्रकृति का कहट टूटा है। जिला मुख्यालय के बिण ब्लॉक के मटियानीचैसर में बीते दिनों भारी बारिश के कारण खतरे की जद में आए एक पुराना मकान जमीदोज हो गया । इस हादसे में परिवार के तीन लोगों की दबकर मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। मृतकों में पिता, पुत्र और पुत्री शामिल हैं।

बिण ब्लॉक के मटियानीचैसर खुशाल नाथ पुत्र गोविंद नाथ का पुराना मकान था। बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण मकान खतरे की जद में आ गया था। मकान में रहने वाले परिवार के चार सदस्य खुशाल नाथ, उसकी पत्नी, चार साल का बेटाऔर दो साल की बेटी रहते थे। बीती रात तीन बजे बचानक पूरा मकान भरभराकर गिर गया। ध्वास्त हुए मकान का शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े। उन्होंने मलबा हटाकर लोगों को बचाने की कोशिश की।

इसके साथ ही घटना की सूचना पुलिस और 108 को दी। मलबे में दबे परिवार के चारों लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया । जहां चिकित्सकों ने खुशाल नाथ 27 वर्ष, धनंजय चार वर्ष, निकिता 2 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। निधि पत्नी खुशाल नाथ की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। मौके पर एसडीएम तुषार सैनी, पुलिस सीओ राजन रौतेला पहुंचे चुके हैं।

टनकपुर-तवाघाट एनएच पर आया बोल्डर, दो सै से अधिक वाहन फंसे

टनकपुर-तवाघाट नएच 12 घंटे से बंद है। घाट के निकट दिल्ली बैंड में गुरुवार देर शाम नौ बजे के आसपास विशाल बोल्डर आ गया था। एनएच द्वारा मार्ग खोलने की कोशिश की जा रहा है। दोनों तरफ दो सौ से अधिक वाहन फंसे हैं। दस बजे तक मार्ग खुलने की संभावना है। चीन सीमा को जोड़ने वाले तीन मार्गों सहित 23 मार्ग बंद हैं। गुरुवार रात डीडीहाट ओर गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र में बारिश हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *