Fri. Nov 22nd, 2024

पेट्रोल-डीजल के भाव में आज फिर हुई बढ़ोतरी, जानिए क्या है भाव

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में शुक्रवार को भी बढ़ोत्तरी हुई। डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का यह लगातार 20 वां दिन है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल के भाव में 21 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.13 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली में शुक्रवार को डीजल की कीमत में 17 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। इससे दिल्ली में डीजल की कीमत 80.19 रुपये प्रति लीटर हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी के साथ ही देश के अन्य महानगरों में भी शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है।

मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल 21 पैसे की बढ़त के साथ 86.91 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 17 पैसे की बढ़त के साथ 78.51 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, कोलकाता में शुक्रवार को पेट्रोल 21 पैसे की बढ़त के साथ 81.82 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 16 पैसे की बढ़त के साथ 75.34 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा चेन्नई में शुक्रवार को पेट्रोल 19 पैसे की बढ़त के साथ 83.37 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 15 पैसे की बढ़त के साथ 77.44 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

उधर नोएडा में शुक्रवार को पेट्रोल 16 पैसे की बढ़त के साथ 80.85 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल भी 16 पैसे की ही बढ़त के साथ 72.29 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, गुरुग्राम में शुक्रवार को पेट्रोल 20 पैसे की बढ़त के साथ 78.35 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 16 पैसे की बढ़त के साथ 72.47 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

पटना की बात करें, तो यहां शुक्रवार को पेट्रोल 17 पैसे की बढ़त के साथ 83.08 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 14 पैसे की बढ़त के साथ 77.14 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, जयपुर में शुक्रवार को पेट्रोल 23 पैसे की बढ़त के साथ 87.25 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 17 पैसे की बढ़त के साथ 80.99 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *