Sat. Nov 23rd, 2024

24 घंटों में 194 मरीजों की कोरोना के कारण मौत, वहीं एक दिन में कोरोना के 6566 नए मामले भी सामने आए

देश में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में 194 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हुई है। एक दिन में कोरोना वायरस के 6566 नए मामले भी सामने आए हैं।इनको मिलाकर देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1.58 लाख से अधिक हो गई है, वहीं अब तक 4500 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय(Ministry of Health and Family Welfare) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में गुरुवार(28 मई) सुबह 8 बजे तक कुल 1,58,333 मामले सामने आ चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस के कारण मौतों की संख्या 4,531 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 86,110 एक्टिव मामले हैं, जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है। वहीं 67,692 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

महाराष्ट्र की हालस सबसे खराब

कोरोना वायरस से महाराष्ट्र की हालत सबसे ज्यादा खराब है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 56,948 मामले सामने आ चुके हैं। 1897 लोगों की कोरोना के कारण यहां मौत हो चुकी है। राज्य में 17,918 मरीज ठीक हो चुके हैं।महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप है। यहां कोरोना वायरस के 18,545 मामले सामने आ चुके हैं। यहां 133 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है, वहीं 9909 लोग ठीक हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *