Fri. Nov 22nd, 2024

सचिन तेंदुलकर ने देश भर के 12,000 चिकित्सकों से बात करके, किए अनुभव साझा

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने देश भर के 12000 चिकित्सकों से बात करके उनके साथ खेलों से जुड़ी चोटों को लेकर अपनी जानकारी और अनुभव साझा किए। तेंदुलकर को पता चला कि कई युवा चिकित्सक लॉकडाउन के इस समय में खेलों से जुड़ी चोटों पर अपनी जानकारी बढ़ाना चाह रहे हैं। सचिन तेंदुलकर अब तक कई बार अपने माध्यम से लोगों को जागरूक कर चुके हैं और कोरोना वायरस के खिलाफ छिड़ी जंग में देश के साथ खड़े हुए हैं।

इस संबंध में शनिवार को खेलों से जुड़ी चोटों पर एक सत्र का आयोजन किया गया। इसी दौरान सचिन तेंदुलकर को लगा कि उनका अनुभव इन चिकित्सकों को लाभ पहुंचा सकता है, इसलिए वह खुद ही इसका हिस्सा बन गए। तेंदुलकर अपने करियर में चोटों से जूझते रहे हैं जिसमें टेनिस एल्बो की चोट प्रमुख है। सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय एक दो नहीं, बल्कि दर्जनों छोटी-बड़ी चोटों का सामना किया है, जिसके बारे में अब उन्होंने युवा हेल्थ वर्कर्स को बताया है।

सचिन कर चुके हैं केंद्र और राज्य सरकार की मदद

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से लड़ रहे देश की मदद के लिए सचिन तेंदुलकर सबसे पहले आगे आए थे। सचिन तेंदुलकर 25 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और इतने ही लाख की राशि महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में जमा कराई थी। इसके बाद कई और क्रिकेटरों ने बड़ी रकम केंद्र और राज्य सरकार को दान में दी है, जिससे कोविड 19 के खिलाफ जंग जीती जा सके।

सचिन ने लोगों को जागरुक करने के लिए अब तक आधा दर्जन के करीब वीडियो बनाए हैं, जिसमें उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि इस संकट से उबरने के लिए आपको कौन से कदम उठाने हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर लगातार भारत सरकार के लिए और राज्य सरकार के लिए जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *