Sun. Nov 24th, 2024

करीना कपूर खान ने एनजीओ की मदद के बाद, पीएम केयर्स को भी दिया दान

कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन ने देश में हज़ारों लोगों के सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा कर दिया है। ऐसे लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स नाम से एक फंड की स्थापना की, जिसमें दान करने के लिए लोगों से अपील की जा रही है। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने पीएम केयर्स में जमकर योगदान दिया है। अब करीना कपूर ख़ान ने पीएम केयर्स और महाराष्ट्र सीएम फंड में योगदान का एलान किया है।

करीना ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम के ज़रिए दी है। करीना ने दूसरों से भी अपील की है कि जो भी सम्भव हो सहयोग करें। ऐसे मुश्किल दौर में हरेक रुपया मायने रखता है।

ज़रूरतमंदों की मदद के लिए बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ अपने-अपने तरीक़े से हाथ बढ़ा रहे हैं। कोई पीएम, सीएम रिलीफ़ फंड में आर्थिक योगदान दे रहा है तो कोई किसी चैरिटी संस्था के ज़रिए मदद के लिए आगे आया है। सैफ़ और करीना कपूर ख़ान ने इससे पहले एनजीओ वाला रास्ता चुना था।

करीना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा था कि इस तरह के मुश्किल वक़्त में हमें एक साथ आकर एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। हमने यूनिसेफ, गिव इंडिया और इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमेन वैल्यूज़ को सपोर्ट देकर अपना क़दम उठा लिया है। आप में से जो कर सकते हैं, हम उनसे दरख्वास्त करते हैं कि मदद के लिए आगे आएं। एकजुट होकर डटे रहे हैं। जय हिंद। अंत में करीना, सैफ़ और तैमूर के नाम लिखे थे। मगर इसको लेकर करीना की ट्रोलिंग हो गयी थी। लोगों ने सवाल किया था कि पीएम केयर्स फंड में दान क्यों नहीं किया।

करीना ने लॉकडाउन के दौरान घर में रहने की अपील भी लोगों से की थी। उन्होंने सैफ़ और तैमूर की एक बेहद क्यूट तस्वीर डाली थी, जिसमें बाथ रोब पहने हुए दोनों कॉरिडोर में नज़र आ रहे हैं। करीना ने इसके साथ लिखा था- प्रिय भारत, आओ यह मिलकर करते हैं। ज़िम्मदार बनिए। घर पर रहिए। सुरक्षित रहिए।

करीना के करियर की बात करें तो वो आमिर ख़ान के साथ लाल सिंह चड्ढा में नज़र आएंगी, जो इसी साल दिसम्बर में रिलीज़ हो रही है। यह हॉलीवुड फ़िल्म फॉरेस्ट गम्प का आधिकारिक रीमेक है। करीना मार्च में रिलीज़ हुई फ़िल्म अंग्रेज़ी मीडियम में एक ख़ास रोल में दिखायी दी थीं। फ़िल्म में इरफ़ान ख़ान और राधिका मदान ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। हालांकि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सिनेमा हाल बंद होने की वजह से फ़िल्म का प्रदर्शन बाधित हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *