10 दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 2 लाख से बढ़कर हुए 3 लाख के पार
देश में महज 10 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 2 लाख से बढ़कर 3 लाख के पार हो गए हैं। एक दिन में सबसे ज्यादा 11,458 मामले सामने आने से शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3 लाख 8 हजार 993 हो गए हैं, वहीं संक्रमण से 386 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 8,884 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित आंकडों की वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार भारत को संक्रमण के एक लाख मामले तक पहुंचने में 64 दिन लगे। अगले पखवाड़े में मामले बढ़कर दो लाख हो गए अब देश में संक्रमण के 3,08,993 मामले के साथ भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश हो गया है।