Sat. Nov 23rd, 2024

कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में सहयोग के लिए रोहित शर्मा का धन्यवाद करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है और इसकी भयावहता से जूझ रहा है। इस वायरस ने पूरी दुनिया में मौत का तांडव मचा रखा है और इस वायरस की वजह से पूरी दुनिया में अब तक 43,000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पूरी दुनिया में इस वक्त हालात बेहद खराब हैं और भारत में भी दिन ब दिन कोरोना से पीड़ित होने वाले व इससे मरने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है।

भारत में इस वक्त 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है और बुधवार तक देश में कोरोना से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 1600 के पार जा चुकी है। फिलहाल देश के लोगों को कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले सप्ताह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  एक स्पेशल रीलिफ फंड की स्थापना की और लोगों से आग्रह किया कि वो कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में अपनी क्षमता के हिसाब से सहयोग करें।

पीएम की इस अपील के बाद कई खेलों से जुड़े खिलाड़ियों ने पीएम केयर्स फंड में अपना सहयोग किया जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा, शूटर ईशा सिंह, पैरा हाई जंपर शरद कुमार और महिला क्रिकेटर मिताली राज भी शामिल हैं। इन सबने अपनी क्षमता के हिसाब से अपना-अपना सहयोग पीएम केयर्स फंड में किया। इसके बाद पीएम मोदी ने इन सबका धन्यवाद अदा किया।

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं काफी खुश हूं कि खेल से जुड़े हमारे मेहनती खिलाड़ी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आगे आए हैं और अपना सहयोग दिया है। मैं रोहित शर्मा, मिताली राज, ईशा सिंह व शरद कुमार का धन्यवाद अदा करता हूं।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने पीएम केयर्स फंड में 45 लाख रुपये का सहयोग किया है तो वहीं दूसरे रीलिफ फंड में 35 लाख रुपये का दान किया है। रोहित के अलावा मिताली राज ने पीएम केयर्फ फंड में 5 लाख और तेलंगाना रीलिफ फंड में इतने का ही सहयोग किया है। भारतीय क्रिकेटर्स में विराट कोहली, सुरेश रैना, सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली अन्य कई क्रिकेटर्स ने भी इस कॉज के लिए अपना सहयोग दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *