Sun. Nov 24th, 2024

केशवपुरम में जूता-चप्पल बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग

दिल्ली के केशवपुरम इलाके में एक जूता-चप्पल बनाने वाली फैक्टरी में आज सुबह भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 23 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और घंटों की मशक्कत के बाद अब आग पर काबू पा लिया गया है।
उत्तरपश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में मंगलवार सुबह जूते बनाने वाली एक फैक्टरी में आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है।
दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह आठ बजकर 34 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली जिसके बाद दमकल के 23 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। जानकारी के अनुसार यह फैक्टरी अवैध तरीके से चलाई जा रही थी। मीडिया को कवरेज करने से रोका गया भी गया, इसी के चलते फैक्टरी मालिक ने मीडियाकर्मियों के साथ धक्कामुक्की भी की। लॉकडाउन के बावजूद अवैध तरीके से यहां फैक्टरी चल रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *