प्रवासियों के लिए गढ़वाल में तीन और कुमाऊं में दो जगह बने क्वारंटीन सेंटर
बाहर से उत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए यह व्यवस्था की गई थी कि सभी प्रवासियों को हरिद्वार में ही क्वारंटीन किया जाएगा, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से शासन को बताया गया कि जितनी बड़ी तादात में लोग आ रहे हैं, अकेले हरिद्वार में इन्हें क्वारंटीन करना संभव नहीं है।
इस पर देर रात तक शासन में विचार किया जाता रहा। फिर अलग-अलग जनपदों में व्यवस्था करने के आदेश दिए गए। डीएम सी रविशंकर ने बताया कि गढ़वाल के लिए हरिद्वार, कोटद्वार, मुनिकीरेती और कुमाऊं के लिए हल्द्वानी और रुद्रपुर को सेंटर बनाया गया है।