75 हजार का कम्युनिटी सर्विलांस
देहरादून। कोरोना जैसे लक्षण वाले लोगों की पहचान के लिए कम्युनिटी सर्विलांस का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। दोबारा किए जा रहे लोगों के सर्वे में सोमवार को 75 हजार से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी जुटाई गई। राहत की बात यह है कि इनमें से सिर्फ 12 लोगों में ही कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण पाए गए। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि दूसरे चरण के तीन दिन में एक लाख सात हजार 151 लोगों का सर्वे किया जा चुका है। इस अवधि में 46 कोरोना संदिग्ध पाए गए। सभी की जानकारी चिकित्सा दल को भेज दी गई है। राहत की बात है कि सर्विलांस के सापेक्ष ना के बराबर लोगों को संदिग्ध लक्षण मिल रहे हैं और रिपोर्ट के साथ यह आशंका भी समाप्त हो जा रही है। अभी सिर्फ जमाती व उनके संपर्क में आए लोग ही चुनौती बने हैं। कुल 11 संक्रमित व्यक्तियों में से पांच जमाती भी ठीक हो चुके हैं। दूसरी तरफ डॉक्टर की पर्ची के आधार पर ही दवा देने की व्यवस्था भी कारगर साबित हो रही है। कम्युनिटी सर्विलांस में इससे मदद मिल रही है। शिक्षकों, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम ऐसे सभी लोगों से भी संपर्क कर रही है। सोमवार को भी 37 टीमों ने 205 लोगों से संपर्क कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। इनकी जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी को भेज दी गई है।