Thu. Nov 21st, 2024

60 लाख 58 हजार गबन करने पर वरिष्ठ सहायक गिरफ्तार

वरिष्ठ सहायक गिरफ्तार,
60 लाख 58 हजार गबन करने पर किया गिरफ्तार

(संवाददाता Uk Sahara)

देहरादून। दिनांक 29/06/2021 को थाना रायपुर पर वादी डॉ आनंद शुक्ला चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर देहरादून द्वारा एक लिखित तहरीर मय विभागीय जांच पत्रावली के दी गई तहरीर में अंकित किया गया कि सीएचसी रायपुर में पूर्व में नियुक्त वरिष्ठ सहायक राकेश कुमार गुप्ता द्वारा सीएचससी रायपुर के पंजाब नेशनल बैंक स्थित अकाउंट में वर्ष 2012 से 2018 के मध्य 6058000 रु यूजर चार्जेस की धनराशि का गबन किया गया है।

तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 379/21 धारा 406 409 420 467 468 471 आईपीसी पंजीकृत किया गया।

दौरान विवेचना ज्ञात हुआ कि राकेश गुप्ता द्वारा वर्ष 2012 से 2018 के मध्य वरिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्त रहते हुए रायपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमा होने वाले कैश को पीएनबी रायपुर स्थित सीएचसी के खाते में जमा कराना होता था किंतु अभियुक्त द्वारा उक्त सरकारी धन बैंक खाते में जमा ना करा कर गबन कर लिया तथा उक्त बैंक खाते की अभियुक्त द्वारा एक फर्जी पासबुक बनाई गई जिसमें अभियुक्त द्वारा 22 लाख रुपए की फर्जी ट्रांजैक्शन भी दिखाई गयी है एवं फर्जी ट्रेजरी बैंक चालान बनाकर विभाग के अधिकारियों को गुमराह कर कुल ₹6058000 सरकारी धन का गबन कर लिया गया।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उच्च अधिकारीगणो द्वारा निर्देशित किया गया जिस पर अभियुक्त राकेश गुप्ता को आज पूछताछ हेतु थाने पर लाया गया पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया विवेचनात्मक कार्यवाही एवं साक्ष्य संकलन आदि के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को कल समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

अभियुक्त वर्तमान में सीएचसी टिहरी गढ़वाल में नियुक्त है तथा विभागीय कार्रवाई के कारण निलंबित चल रहा है।

नोट : पूछताछ में अभियुक्त राकेश गुप्ता द्वारा बताया गया की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर में नियुक्ति के दौरान उसके द्वारा हॉस्पिटल में जमा होने वाला समस्त सरकारी धन का आय व्यय का हिसाब किताब रखा जाता था। उसके द्वारा लालच में आकर उक्त सरकारी धन को बैंक खाते में जमा ना करा कर अपने निजी एवं पारिवारिक खर्चों में खर्च कर दिया गया तथा गबन को छुपाने के लिए धोखाधड़ी से पंजाब नेशनल बैंक की फर्जी पासबुक बनाकर कंप्यूटर के माध्यम से उस में फर्जी ट्रांजिशन दिखाकर तथा बैंक ट्रेजरी चालान के फर्जी चालान रसीद बनाकर विभाग को गुमराह किया गया।

नाम पता अभियुक्त
राकेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी- टाइप 2/01 एक वरिष्ठ सहायक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर
मूलनिवासी दुर्गा बाड़ी थाना गोरखनाथ जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश

पुलिस टीम

01- SO दिलबर सिंह नेगी
02- SSI आशीष रावत
03- SI ज्योति उनियाल
04- का0 रमेश, का0 अरविंद, का0 प्रदीप

….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *