6 समाज सेवियों को स्मृति चिन्ह, सेनेटाइजर एवं शाल ओड़ा कर सम्मानित
(संवाददाता Uk Sahara)
देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के तत्वावधान में प्रात:अरदास के पश्चात 6 समाज सेवियों को स्मृति चिन्ह, सेनेटाइजर एवं शाल ओड़ा कर सम्मानित किया ।
सम्मानित होने वालों में समाजसेवी बार कॉन्सिल के पूर्व अध्यक्ष प्रेम चंद शर्मा को समाजिक सेवाओं के लिये एवं स. गुरजिन्दर सिंह, स. अमरजीत सिंह कुकरेजा, नीरज कुमार, अंतराष्ट्रीय शूटर दिलराज कौर एवं स. रविन्दर सिंह शामिल हैँ जिन्होंने अपनी जान को जोखिम में दाल कर मानवता की की अनमोल सेवा की है, कोरोना काल में ज़ब अपनों ने अपनों का साथ छोड़ना आरम्भ कर दिया तो लावारिश लाशों का संस्कार इस अनमोल मदद संस्था के इन समाज सेवियों ने मानवता एवं इंसानियत की सेवा अनमोल उदाहरण पेश किया है, एक ऐसी सेवा जिसका कोई मूल्य नहीं है ।
संस्था के वरिष्ठ सदस्य स. रविन्द्र सिंह आनन्द ने बताया कि अब तक संस्था 170 कोविड संक्रमित शरीरों का संस्कार कर चुकी है ।
मंच का संचालन सेवा सिंह मठारु ने किया। इस अवसर पर प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंहचन्नी, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा, सतनाम सिंह, देविन्दर सिंह भसीन, भाई शमशेर सिंह, गगनदीप सिंह, सेवा सिंह मठारु आदि उपस्थित थे।
….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)