6 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा, पढिये ये खबर
देहरादून । उत्तराखंड के आज की सबसे बड़ी खबर कल सुबह से ही 6 मई की सुबह 5:00 बजे तक फिर कर्फ्यू लगाया गया। पिछले आदेश के मुताबिक इसको कल ही खत्म होना था इस बार 3 दिन के लिए कर्फ्यू रहेगा जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी पर वक्त कम किया जाएगा।
लॉकडाउन को उन सभी शहरों में आगे बढ़ाया जाएगा जहां अभी जारी है कोरोना संक्रमण का नियंत्रित करने के लिए उसकी चेन तोड़ने के लिए अभी कर्फ्यू खत्म करने की स्थिति नहीं आई है अभी 3 दिन ही कर्फ्यू आगे बढ़ाया जा रहा है हालात को देखते हुए आगे के फैसले लिए जाएंगे कर्फ्यू के दौरान पावन दिया तय करने के लिए जिलाधिकारियों को अधिकार दिए गए हैं सभी से बात की जा रही है कि उनके जिले में क्या और किस तरीके की समस्याएं हैं जो छूट मौजूदा कर्फ्यू आदेश में है वह जारी रहेगी इन में मेडिकल स्टोर दूध बेकरी मांस मछली की दुकान फल सब्जी पेट्रोल डीजल पंप खोलना निर्माण कार्यों को जारी रखने देने निर्माण कार्यों से जुड़ी सामग्रियों की दुकान खोलना सरकारी अर्द्ध सरकारी दफ्तरों को खोलना शामिल है।
डीएम को अधिकार दिया गया है कि वह अपने यहां दुकानों को खोलने और बंद करने के समय में कमी ला सकते है वही देहरादून में इसको लेकर जिलाधिकारी ने आदेश कर दिए है ।