Tue. Nov 26th, 2024

उत्तराखंड में आंकड़ा 56 हजार के पार पंहुचा, 429 नए मामले

कोरोना के लिहाज से अक्टूबर का पहला पखवाड़ा सुकून में बीता है। इस माह अभी तक कोरोना के 7070 मामले आए। यानी प्रतिदिन औसतन 505 मामले। जबकि सितंबर में हर दिन औसतन 972 मामले आए। इस हिसाब से प्रतिदिन नए मरीज मिलने की दर 48 फीसद कम हुई है। बुधवार को कोरोना संक्रमण के 429 नए मामले मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सरकारी व निजी लैब से 10857 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 10428 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में फिर सबसे अधिक 157 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं हरिद्वार में 55, नैनीताल में 42 व ऊधमसिंह नगर में 40 नए मामले मिले हैं। इसके अलावा पिथौरागढ़ में 24, पौड़ी व चंपावत में 22-22, अल्मोड़ा में 17, उत्तरकाशी में 14, रुद्रप्रयाग में 12, बागेश्वर में नौ व टिहरी में तीन व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। बता दें कि अभी तक प्रदेश में 56070 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से अब तक 48798 लोग ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 6145 एक्टिव केस हैं और 331 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

14 मरीजों की मौत 

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। अब तक कुल 796 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुधवार को भी 14 और मरीजों की जान गई। इनमें हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट व श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में छह-छह और रुद्रपुर स्थित मेडिसिटी अस्पताल में दो मरीजों की मौत कोरोना से हुई है।

87 फीसद पर पहुंची रिकवरी दर 

संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच सुकून इस बात का है कि राज्य में रिकवरी दर भी लगातार बढ़ रही है। बुधवार को भी प्रदेश में 827 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनमें  209 ऊधमसिंह नगर, 179 हरिद्वार, 156 देहरादून, 67 नैनीताल, 52 टिहरी, 52 उत्तरकाशी, 39 पिथौरागढ़, 16 पौड़ी, 15 बागेश्वर, 12 चमोली, 12 अल्मोड़ा, 11 चंपावत व सात मरीज रुद्रप्रयाग से हैं। रिकवरी दर फिलहाल 87.03 फीसद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *