338 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6318 हुई
दिल्ली समेत पूरे देश में आज लॉकडाउन के तीसरे चरण का पांंचवां दिन है। हालांकि दिल्ली में अब भी यह मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। दिल्ली में 338 नए मामले सामने आए। इसके चलते दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 6318 हो चुके हैं। वहीं एक दिल्ली पुलिस के ट्रैफिक इंस्पेक्टर के कोरोना पॉजिटिव होने की भी बात सामने आई है। यह संगम विहार के ट्रैफिक इंस्पेक्टर हैं। इंस्पेक्टर के संपर्क में आने वाले स्टाफ को क्वारंटीन कर दिया गया है। बीती रात एक भाजपा नेता को भी सफदरजंग में भर्ती कराया गया है। इनके पिता की कोरोना से मौत हो चुकी है और मां व भाई संक्रमित हैं।