Fri. Nov 22nd, 2024

211 गायकों ने एक स्वर में गाया, ‘जयतु भारतम्, जयतु भारतम्, वसुदेव कुटुम्बकम, प्रधानमंत्री मोदी ने भी संज्ञान लिया और गायकों को बधाई दी

कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच आशा भोसले, एसपी बालासुब्रह्मण्यम, सोनू निगम, कैलाश खेर, अनुराधा पौडवाल जैसे देश के 211 बड़े गायकों ने एक swar में एक गाना ”जयतु भारतम्, जयतु भारतम्, वसुदेव कुटुम्बकम’ रिकॉर्ड किया हैंl 200 से अधिक गायकों द्वारा गाए इस गाने को शंकर महादेवन ने संगीतबद्ध किया हैंl वहीं इस गाने के बोल गीतकार प्रसून जोशी ने लिखा है। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह गाना ‘आत्मनिर्भर भारत को दर्शाता’ है।

‘जयतु भारतम्, जयतु भारतम्’ में संस्कृत, तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, बंगाली, पंजाबी, आसामी और भोजपुरी सहित 16 भारतीय भाषाओं और बोलियों को शामिल किया गया है। आशा भोसले, अलका याग्निक, अनूप जलोटा, हरिहरन, एसपी बालासुब्रह्मण्यम, कैलाश खेर, कविता कृष्णमूर्ति, कुमार सानू, सोनू निगम जैसे गायकों ने इस गाने को बनाने में सहयोग किया है। वीडियो के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रकोप के लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को भी वंदन किया गया हैंl इस गाने को गायकों ने अपने घर से रिकॉर्ड किया है।

यह गीत हर किसी को उत्साहित और प्रेरित करने वाला है। इसमें आत्मनिर्भर भारत के लिए सुरों से सजा उद्घोष है।

नमस्कार.हमारे ISRA के बहुत गुणी २११ कलाकारोंने एक होकर आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित इस गीत का निर्माण किया है ,जो पूरे भारत की जनता को और हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदीजी को हम अर्पण करते हैं.जयतु भारतम् @narendramodi ,@SangeetSetuIn https://youtu.be/kNpTko0fRs4 

गाने के बोल काफी जोशीले हैंl इसके चलते गाना सुनने और देखने में और अच्छा लग रहा हैंl कुछ ही समय में यह वायरल हो जाएगा और लोगों की जुबां पर चढ़ जाएगाl इस गाने में शंकर महादेवन ने पूरे देश को एक साथ लाने की कोशिश की हैंl जोकि सफल भी हुई हैंl इस गाने के बारे में लता मंगेशकर ने लिखा, ‘नमस्कार, हमारे ISRA के बहुत गुणी २११ कलाकारों ने एक होकर आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित इस गीत का निर्माण किया हैं,जो पूरे भारत की जनता को और हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदीजी को हम अर्पण करते हैंl जयतु भारतम्l

नमस्कार.हमारे ISRA के बहुत गुणी २११ कलाकारोंने एक होकर आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित इस गीत का निर्माण किया है ,जो पूरे भारत की जनता को और हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदीजी को हम अर्पण करते हैं.जयतु भारतम् @narendramodi ,@SangeetSetuIn https://youtu.be/kNpTko0fRs4 

इस गाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संज्ञान लिया हैं और उन्होंने गायकों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘यह गीत हर किसी को उत्साहित और प्रेरित करने वाला है। इसमें आत्मनिर्भर भारत के लिए सुरों से सजा उद्घोष है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *