17 मई तक लॉक डाउन जारी रहेगा
देश में बढ़ते कोरोनावायरस संकट के बीच केंद्र सरकार ने लॉक डाउन को दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। अब देश में 17 मई तक लॉक डाउन जारी रहेगा। गृह मंत्रालय ने आज इसकी जानकारी दी। आपको बता दें कि लॉक डाउन 2.0 3 मई को खत्म होने वाला था। हालांकि यह अनुमान जताया जा रहा था कि इस लॉक डाउन को बढ़ाया जा सकता है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 पर स्थिति की व्यापक समीक्षा करने के बाद यह फैसला लिया गया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंत्रालय ने चार मई से दो हफ्तों की अवधि के लिये लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत जारी किया है। अब देश में लॉक डाउन 3.0 4 से लेकर 17 मई तक जारी रहने वाला है। इस दौरान जारी रहने वाली गतिविधियों के लिए भी गृह मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। देश में पहला लॉक डाउन 25 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिए था।