Sun. Nov 24th, 2024

कोरोना की चपेट में आए 10 डॉक्टर व 8 नर्सिंग कर्मचारी

देश की राजधानी दिल्ली के अस्पताल कोरोना वायरस के संक्रमण का स्पॉट बनने लगे हैं। अभी तक दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में करीब 21 कर्मचारी इसकी चपेट में आ चुके हैं। इनमें 10 डॉक्टर व 8 नर्सिंग कर्मचारी शामिल हैं। इसके अलावा तीन सफाई कर्मचारी व नर्सिंग अर्दली हैं।

एम्स का एक कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute Of Medical Sciences) के ट्रॉमा सेंटर (जो अब Covid-19 अस्पताल में तब्दील हो चुका है) और चरक पालिका अस्पताल में भी एक-एक सफाई कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इस वजह से इन दोनों अस्पतालों में करीब 40 कर्मचारी आइसोलेट किए गए हैं। इसमें से एम्स ट्रॉमा सेंटर में 10 व चरक पालिका अस्पताल में 30 कर्मचारी आइसोलेट किए गए हैं।

वहीं, दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान (Delhi State Cancer Institution) में दो डॉक्टर व छह नर्स पीडि़त दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में कोरोना से पीड़ित कर्मचारियों की संख्या आठ हो गई है, जिसमें दो डॉक्टर व छह नर्स हैं। इस अस्पताल में पहले एक डॉक्टर को कोरोना होने की पुष्टि हुई। उनसे अन्य सात लोगों को संक्रमण हुआ।

इसके अलावा, पश्चिमी दिल्ली के महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भी दो नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इस वजह से इस अस्पताल में एक डॉक्टर सहित तीन लोग कोरोना से पीडि़त हो चुके हैं।

किस अस्पताल में कितने कर्मचारी कोरोना से पीड़ित

दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में कुल 8 मेडिकल स्टाफ कोरोना वायरस की चपेट में आया है। इमें 2 डॉक्टर 6 नर्सें हैंं।

एम्स  : 2 डॉक्टर व  1 सफाई कर्मचारी

सफदरजंग अस्पताल : 2 डॉक्टर

सरदार पटेल अस्पताल : 1डॉक्टर-

डीडीयू अस्पताल : 1 नर्सिंग अर्दली

महाराजा अग्रसेन अस्पताल : 3 डॉक्टर- 1 नर्स

चरक पालिक अस्पताल : 1 सफाई कर्मचारी

मोहल्ला क्लीनिक : 2 डॉक्टर

निजी अस्पताल : 1 डॉक्टर

बता दें कि पिछले सप्ताह दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्र सरकार ने 50,000 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्पिमेंट की मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *