06 वारण्टीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार”
06 वारण्टीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार”
(संवाददाता Uk Sahara)
रायवाला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक” जनपद देहरादून के द्वारा आहूत अपराध गोष्ठी मे विभिन्न न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्ट(NBW) का निस्तारण* हेतू अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुए वारंटीयों को गिरफ्तार कर नियमानुसार मा.न्यायालय मे पेश करने के सम्बन्ध मे जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किये जाने पर5 उपरोक्त आदेश के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक महोदया “नगर” देहरादून द्वारा उक्तानुसार अभियान समीक्षा व मार्गदर्शन करते हुए अभियान के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही करने हेतू आवश्यक आदेश-निर्देश निर्गत किये गये। एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी के निकट पर्यवेक्षण मार्गदर्शन में कार्य-योजना तैयार कर अभियान को सफल व सार्थक बनाने हेतू “थानाध्यक्ष” रायपुर द्वारा थाना रायपुर पर प्राप्त एनबीडब्लू के निस्तारण व वारण्टीयो की गिरफ्तारी हेतू थाना स्तर पर टीम गठित की गई ।
गठित टीम द्वारा उपरोक्त सन्दर्भ मे उच्च-स्तरीय सुरागरसी कर स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर वारण्टीयो के सम्भावित स्थानो/निवास स्थानो को चिन्हित कर योजनाबद्ध रूप से दबिश देकर वारण्टीयो को गिरफ्तार किया गया ।
विवरण वारंटी गण
(1)- सोहन सिंह पुत्र शोभा रामपाल पता- न्यू कॉलोनी, नथुआवाला, थाना रायपुर, देहरादून ,वाद संख्या- 3322/14 धारा- 138 Ni Act
(2)-उपेंद्र सिंह बिंद्रा पुत्र स्वर्गीय गुरुचरण सिंह, पता- ले0 नं0-7 अमन विहार, डी- ब्लॉक, थाना रायपुर देहरादून ,वाद संख्या – 2975/15 धारा -138 Ni Act
(3)- भुवन कौशल पुत्र के0कौशल, निवासी- B-17 रक्षापुरम लाडपुर रायपुर देहरादून
वाद संख्या- 5949/19 मु0अ0सं0-139/19 धारा-279/304ए आईपीसी
(4)-मोहम्मद जुबेर पुत्र मोहम्मद नफीस ,R/0- गली नंबर 13, भगत सिंह कॉलोनी ,थाना रायपुर ,देहरादून वाद संख्या-4092/17 धारा – 392/411 आईपीसी
(5)-मोo वाजिद उर्फ चूहा पुत्र स्वर्गीय जाहिद , पता -गली नंबर -10 ,भगत सिंह कॉलोनी,
निकट मस्जिद,थाना रायपुर देहरादून वाद संख्या – 2965/16 धारा -138 Ni Act
(6)-कपिल पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी – डीएस कॉलोनी तरला आमवाला थाना रायपुर देहरादून मय वारण्ट वाद स0- 4696/21 धारा- 392/411 आईपीसी
इसके अतिरिक्त थाना रायपुर पुलिस द्वारा आपसी विवाद मे लोकशान्ति व कानून व्यवस्था प्रभावित/भंग किये जाने पर अंतर्गत धारा -151 CRPC मे* मयूर विहार क्षेत्रान्तर्गत गिरफ्तार किया गया ।
- राजीव कुमार पुत्र सतपाल, सिंह, पता- नई बस्ती रेस कोर्स , थाना- नेहरू कॉलोनी, देहरादून , उम्र 35 वर्ष
2.अनिल कुमार पुत्र गयासी लाल ,पता- 152/114 सीमा द्वार, थाना- वसंत विहार,देहरादून
उम्र -41 वर्ष
….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)